HomeUttar PradeshAgraशेखर सुमन को आज तक याद है रेखा के साथ दिया इंटीमेट...

शेखर सुमन को आज तक याद है रेखा के साथ दिया इंटीमेट सीन, कहा- ‘इनकम टैक्स की रेड के बावजूद नहीं छोड़ी थी शूटिंग’

नई दिल्ली

शेखर सुमन वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। संजय लीला भंसाली का ये ड्रीम प्रोजेक्ट बस कुछ दिनों में रिलीज होने वाला है। फिलहाल स्टार कास्ट प्रमोशंस में बिजी है। शेखर सुमन भी मीडिया इंटरेक्शन कर रहे हैं।

हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने एवरग्रीन ब्यूटी रेखा के साथ शूट किये गये इंटीमेट सीन का जिक्र किया। शेखर सुमन ने फिल्म उत्सव के साथ फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था। मूवी में उनके साथ रेखा भी थीं और दोनों को एक इंटीमेट सीन देना था।

शेखर सुमन ने रेखा की तारीफ की और उन्हें प्रोफेशनल एक्ट्रेस बताया। उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में बताया कि इंटीमेट सीन के दौरान रेखा ने कुछ खास जगहों पर खुद को हाथ लगाने को लेकर रोक-टोक नहीं की, जैसा दूसरी अभिनेत्रियां करती हैं। यहां तक कि शूटिंग के पहले दिन ही रेखा के घर पर इनकम टैक्स की रेड पड़ गई थी, लेकिन अभिनेत्री ने घर भागने की बजाय सेट पर रुक कर अपना काम करने को तवज्जो दी।

शेखर सुमन ने कहा, “मैं उनसे ज्यादा पेशेवर एक्टर से आज तक नहीं मिला। मुझे याद है कि शूटिंग के पहले दिन उन पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा था। ऐसे वक्त में कोई भी दूसरा अभिनेता अपना बैग पैक करता और घर भाग जाता।  रेखा ने कहा, ‘उन्हें अपना काम करने दीजिए, मैं यहीं रहूंगी और अपना काम करूंगी।’ मुझे डर था कि मेरी दुनिया उजड़ गई है, वह चली जाएंगी और फिल्म रद हो जाएगी, मेरे सपने चकनाचूर हो जाएंगे।”

शेखर सुमन ने भी बताया कि वो सेट नखरे भी नहीं करती थीं। यहां तक कि इंटीमेट सीन को लेकर भी वो प्रोफेशनल थीं। उन्होंने कहा, “दूसरी अभिनेत्रियों की तरह रेखा ने मुझे उन सीन्स में कुछ खास जगहों पर खुद को हाथ लगाने से कभी मना नहीं किया। वो पूरी तरह से पेशेवर थीं। मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments