Advertisement
HomeUttar PradeshAgraअमेरिका में बैन हो रहा टिकटॉक, नए कानून को मिली मंजूरी

अमेरिका में बैन हो रहा टिकटॉक, नए कानून को मिली मंजूरी

नई दिल्ली

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा (US House of Representatives) ने संयुक्त राज्य अमेरिका में चीनी वीडियो-शेयरिंग ऐप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाले नए कानून को मंजूरी दे दी है।

इससे पहले मार्च में सदन ने टिकटॉक को गैरकानूनी घोषित करने के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए वोट दिया था।

बता दें, टिकटॉक का इस्तेमाल 170 मिलियन से ज्यादा अमेरिकी कर रहे हैं। पहले बिल में कहा गया है कि टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस (ByteDance) कानून के लागू होने के 180 दिनों या आधे साल के भीतर कंपनी अपना स्वामित्व छोड़ देगी।

कानून का पालन नहीं किया गया तो एपल और गूगल ऐप स्टोर से टिकटॉक को रिमूव कर दिया जाएगा।

संशोधित बिल बाइटडांस के लिए छह महीने की इस अवधि को लगभग नौ महीने तक बढ़ाता है। इसके अलावा, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो व्हाइट हाउस (White House) इस समय सीमा को अतिरिक्त 90 दिनों तक बढ़ा सकता है।

वे विधायक जो पहले संशय में थे उन्होंने अब नए विधेयक के प्रति अपना समर्थन देने का वादा किया है। इसके अलावा, हाउस रिपब्लिकन ने टिकटॉक कानून को एक विदेशी सहायता पैकेज में शामिल किया है। इसमें यूक्रेन और इज़राइल को सहायता शामिल है।

सीनेटरों के पास टिकटॉक क्लॉज को हटाने का विकल्प है। हालांकि, अमरीकी कांग्रेस की ऊपरी प्रतिनिधि सभा संयुक्त राज्य सीनेट टिकटॉक बिल पारित कर देती है, तो यह राष्ट्रपति जो बाइडन के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा।

राष्ट्रपति बाइडन ने टिकटॉक बिल के पुराने संस्करण का समर्थन किया था। इससे संकेत मिलता है कि वह टिकटॉक को लक्षित करने वाले किसी भी विदेशी सहायता पैकेज का तुरंत समर्थन कर सकते हैं।

टिकटॉक , कानून का पालन करने के लिए बाध्य है, लेकिन बिल को कानूनी रूप से लड़ने का विकल्प भी रखता है। टिकटॉक के सीईओ, शॉ च्यू ने कंपनी की अपनी लड़ाई जारी रखने का इरादा व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments