मुंबई
अंकिता लोखंडे आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं है। पवित्र रिश्ता में अर्चना का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं अंकिता लोखंडे ने टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड में आने तक का सफर तय किया है।
रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ के लिए बिग बॉस 17 की फाइनलिस्ट को काफी सराहना मिली। बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने के बाद अंकिता लोखंडे को अपने बर्ताव के लिए काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी।
हाल ही में दैनिक जागरण से खास बातचीत में अंकिता लोखंडे ने ट्रोलिंग पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की, लेकिन इसी के साथ उन्होंने बचपन की यादों को ताजा करते हुए बताया कि वो क्या एक बात थी, जो वो हमेशा लिखती थीं।
भविष्य में क्या बनना है, कौन से पेशे में जाना है, बचपन में उसको लेकर स्पष्टता बहुत कम लोगों में होती है। हालांकि, खुद के लिए सोची हुई हर बात सच हो जाए यह भी संभव नहीं है। अभिनेत्री अंकिता लोखंडे का मानना है कि अगर आप अपने लिए कुछ बातें सोच लें और ठान लें कि करना है, तो किस्मत भी उसमें साथ देने लगती है।
वैसे अंकिता इस लिस्ट में अकेली नहीं है, जो फैंस को अपने सपने पूरे करने के लिए मेनिफेस्ट करने के बारे में बता रही हैं। उनसे पहले अनुष्का शर्मा से लेकर कई एक्ट्रेस ये बता चुकी हैं। अंकिता इंटरनेट मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। क्या होने वाली ट्रोलिंग से उन्हें डर नहीं लगता है?
इस पर वह कहती हैं कि ट्रोलिंग को भला कौन रोक सकता है। ट्रोलिंग तो होती ही रहती है। जिन्हें ट्रोलिंग करनी है, वह करते रहें। जिन्हें मेरे काम की सराहना करनी है, वह भी करते रहें। मुझे लगता है कि ट्रोलिंग से ज्यादा मेरे लिए सराहना मायने रखती है। जो मेरी तारीफ करते हैं, उनकी तरफ मैं ज्यादा ध्यान देना चाहूंगी।