HomeUttar PradeshAgraIkhwan की कहानी जानने कश्मीर पहुंचे हरमन बावेजा, जानें कौन थे आतंकियों...

Ikhwan की कहानी जानने कश्मीर पहुंचे हरमन बावेजा, जानें कौन थे आतंकियों पर कहर बनकर टूटने वाले नजीर अहमद वानी

नई दिल्ली

सिनेमा की जादुई दुनिया में फिक्शनल स्टोरीज के साथ-साथ बायोपिक स्टोरीज भी खूब बनी हैं। हाल ही में अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘मैदान’ रिलीज हुई, जो फुटबॉल टीम के स्वर्णिम युग पर आधारित है। फिल्म की कहानी सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है। इसी कड़ी में एक और बायोपिक फिल्म बन रही है, जिसका नाम ‘इख्वान’ है।

एक्टर हरमन बावेजा अपने प्रोडक्शन में बनने वाली ‘इख्वान‘ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म की अनाउंसमेंट की थी। ये मूवी सेना के जवान लांसनायक नजीर अहमद वानी की लाइफ पर आधारित है, जो कश्मीर के पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें अशोक चक्र से नवाजा गया। वह ‘इख्वान’ भी रह चुके हैं।

Advertisements
Advertisements

‘इख्वान’ यानी वो कश्मीरी, जो पहले आतंकी थे। बाद में भारत सरकार और भारतीय थल सेना के साथ मिलकर आतंकियों के सफाये के लिए काम करने लगे। इसी कॉन्सेप्ट पर हरमन बावेजा फिल्म लेकर आ रहे हैं। हालांकि, इसकी असल कहानी बाहर निकालना उनके लिए आसान नहीं था।

मिड डे को दिए इंटरव्यू में हरमन बावेजा ने बताया कि लांसनायक नजीर अहमद वानी की कहानी जानने के लिए वह कई बार कश्मीर गए। नजीर अहमद वानी की पत्नी महजबीन अख्तर को अपने पति पर गर्व है। हरमन ने कहा इस फिल्म को बनाने से पहले उनके परिवार से बात की। उन्हें यकीन दिलाया कि मूवी को बहुत ध्यान से बनाया जाएगा। जब उन्हें इस फिल्म को बनाने का हमारा मकसद समझ आया, तब उन्होंने हमे डिटेल्स दीं। कई बार हम कश्मीर गए, तो कभी वे लोग मुंबई आए।

हरमन बावेजा ने कहा कि नजीर अहमद वानी का कैरेक्टर कुछ इस तरह दिखाया जाएगा, जिसके मन में देशभक्ति की भावना हो। ये कैरेक्टर कौन प्ले करेगा, इसके बारे में उन्होंने किसी का भी नाम बताने से मना कर दिया। हालांकि, इतना जरूर बताया कि फिल्म 2024 के सेकंड हाल्फ में रिलीज हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments