Advertisement
HomeUttar PradeshAgraलॉन्च से पहले जानिए सैमसंग की अपकमिंग सीरीज के स्पेसिफिकेशन, इन खूबियों...

लॉन्च से पहले जानिए सैमसंग की अपकमिंग सीरीज के स्पेसिफिकेशन, इन खूबियों से होगी लैस

नई दिल्ली

Samsung इन दिनों अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज को लेकर खूब चर्चा में है। इस सीरीज के तहत कंपनी कई नए मॉडल पेश करने की योजन बना रही है। इसके लॉन्च होने से पहले ही आगामी सीरीज के तमाम स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल सामने आ चुकी है। ऐसे में हम यहां बताने वाले हैं कि इस सीरीज में क्या खूबियां देखने को मिलेंगी।

Samsung Galaxy S24- एस24 सीरीज के बेस मॉडल में 6.2 इंच की LTPO एमोलेड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। यह डिस्प्ले 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी और इसका रेजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल होगा।

कहा जा रहा है कि इस फोन में स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 चिपसेट ऑफर किया जाएगा, तो कुछ देशों में ये फोन Exynos 2400 चिपसेट के साथ आएगा।

Samsung Galaxy S24 Plus- प्लस वेरिएंट में 6.7 इंच की एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले प्रदान की जाएगी। ये डिस्प्ले 120 हर्टज रिफ्रेश रेट और 3120 x 1440 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ काम करेगी।

इसमें भी अलग-अलग देशों के हिसाब से स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 चिपसेट और Exynos 2400 प्रोसेसर दिए जाएंगे।

Samsung Galaxy S24 Ultra- अपकमिंग सीरीज के प्रो मॉडल में 6.8 इंच की सबसे बड़ी डिस्प्ले दी जाएगी। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज और इसका रेजॉल्यूशन 3120 x 1440 पिक्सल होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में पावर देने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। बैटरी 45W के चार्जर से चार्ज होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments