HomeUttar PradeshAgraअन्नपूर्णी पर नयनतारा के खिलाफ महाराष्ट्र में भी केस, आगे बढ़ी Project-K...

अन्नपूर्णी पर नयनतारा के खिलाफ महाराष्ट्र में भी केस, आगे बढ़ी Project-K की रिलीज

नई दिल्ली

दीपिका पादुकोण साल 2024 में कई नए एक्टर्स के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती हुईं नजर आएंगी। इन्हीं में से हैं साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर प्रभास। रिबेल स्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898- एडी (Project K)में पहली बार साथ काम कर रहे हैं। हालांकि, अब फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा अन्नपूर्णी विवाद में मध्य प्रदेश के बाद अब महाराष्ट्र में भी नयनतारा के खिलाफ केस हो गया है।

साउथ सिनेमा की सुपरस्टार नयनतारा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उनकी फिल्म अन्नपूर्णी पर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है, जिसको लेकर एक्ट्रेस और फिल्म से जुड़े लोगों के खिलाफ अलग-अलग शहरों में केस दर्ज किये गये हैं। अन्नपूर्णी 29 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। हालांकि, विवाद बढ़ता देख ओटीटी प्लेटफॉर्म से फिल्म हटा दी गई है

साउथ फिल्म ‘हनुमान’ शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज कर दी गई है। फिल्म को लेकर दर्शकों के पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। एक्शन, एडवेंचर से भरपूर ‘हनुमान’ के वीएफएक्स की भी तारीफ हो रही है। इस बीच अब थिएटर्स से फिल्म की स्क्रीनिंग के वीडियो सामने आए है। ‘हनुमान’ देखने बैठे दर्शकों को फिल्म इतनी पसंद आई कि थिएटर्स जय श्री राम के जयकारे से गूंज उठे। फ्रंट से लेकर आखिरी सीट तक ऑडियंस ने फिल्म को चियर किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments