HomeUttar PradeshAgraShah Rukh Khan ने इस डायरेक्टर के साथ काम करने के लिए...

Shah Rukh Khan ने इस डायरेक्टर के साथ काम करने के लिए मांगी भीख, प्लेन पर चढ़कर नाचने के लिए भी हुए तैयार

नई दिल्ली

शाह रुख खान ने साल 2023 में सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्में दीं। शुरुआत उन्होंने पठान के साथ की। फिर जवान लेकर आए और साल के अंत में उनकी डंकी रिलीज हुई। इतनी सफलता के बाद भी शाह रुख खान को एक बड़े डायरेक्टर के साथ काम करने के लिए भीख मांगनी पड़ गई। शाह रुख खान ने बुधवार को हुए एक इवेंट में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने एक डायरेक्टर के साथ काम करने की बात कही।

शाह रुख खान के साथ इवेंट में फिल्ममेकर मणिरत्नम भी शामिल हुए। जहां दोनों ने एक-दूसरे के साथ मस्ती की। शाह रुख, मणिरत्नम के साथ 1998 में फिल्म दिल से में काम कर चुके है। हालांकि, अब एक्टर एक बार फिर उनके साथ काम करना चाहते हैं। शाह रुख खान ने कहा कि पिछली बार उन्होंने ट्रेन पर चढ़कर छैया- छैया किया था। इस बार मणिरत्नम के साथ काम करने के लिए प्लेन पर चढ़कर भी डांस कर देंगे।

शाह रुख खान ने कहा, “मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं, मैं आपसे भीख मांगता हूं और हर बार आपसे मेरे साथ एक फिल्म करने के लिए कहता हूं। मैं कसम खाता हूं, इस बार मैं प्लेन के ऊपर छैया छैया के लिए डांस करूंगा, अगर आपने मुझसे कहा तो।”

शाह रुख खान ने मणिरत्नम की पत्नी से भी रिक्वेस्ट की। उन्होंने आगे कहा, “गुड इवनिंग सुहासिनी। मैंने आपको उस समय बताया था कि सोने से पहले मणिरत्नम से ‘शाहरुख, शाहरुख’ कह करो।” शाह रुख खान की इस रिक्वेस्ट पर जब पूछा गया कि क्या वो एक्टर के साथ काम करेंगे, तो मणिरत्नम ने कहा कि वो ऐसा तब करेंगे जब शाह रुख एक प्लेन खरीदेंगे।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments