नई दिल्ली
बिग बॉस सीजन 17 में अब कई कंटेस्टेंट ने फिनाले रेस में शामिल होने के लिए अपनी कमर कस ली है। लड़ाई झगड़ों से लेकर मनोरंजन तक, सलमान खान के शो में दर्शकों को अपने व्यक्तित्व से इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
बिग बॉस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां किसी कंटेस्टेंट को फैंस का भरपूर प्यार मिलता है, तो वहीं कुछ कंटेस्टेंट को अपने बड़बोलेपन के लिए सोशल मीडिया पर मुंह की खानी पड़ती है। इसका फायदा और नुकसान उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स पर भी पड़ता है।
बिग बॉस 17 के कुछ कंटेस्टेंट की भी पिछले एक महीने में सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग काफी बढ़ी है, तो वहीं कुछ कंटेस्टेंट का दर्शकों को न तो गेम पसंद आया और न ही व्यक्तित्व।
कई कंटेस्टेंट की प्रशंसकों की लिस्ट में भारी ड्रॉप भी आया। चलिए देखते हैं किस कंटेस्टेंट के फॉलोअर्स बढ़े और किसके घटे हैं।
मुनव्वर फारुकी बिग बॉस सीजन 17 के सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट में से एक हैं। हालांकि, अब आयशा खान के आने के बाद उनके कोई और राज दुनिया के सामने आए और उनकी इमेज के साथ-साथ उनके गेम की धज्जियां भी उड़ गयी। इतना ही नहीं, मुनव्वर का इसका नुकसान उन्हें सोशल मीडिया फॉलोअर्स के मामले में भी झेलना पड़ा।