नई दिल्ली
कुछ दिनों पहले जावेद अख्तर ने एनिमल की सक्सेस को खतरनाक बताया था। अब उनके स्टेटमेंट पर एनिमल फिल्म की टीम ने रिएक्ट किया है। इसके अलावा अब भारत और मालदीव के बीच विवाद शुरू हो गया है। हाल ही में मालदीव के कुछ पब्लिक फिगर ने भारतीयों के ऊपर नस्लीय टिप्पड़ी की जिसके बाद अक्षय कुमार ने रिएक्शन दिया है।
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस किया है। अब भी इसके शानदार बिजनेस कलेक्शन का सिलसिला जारी है। लीक से हटकर कंटेंट पर बनी इस फिल्म में अल्फा मेल की पर्सनालिटी को दिखाया गया है। कुछ सेक्शन ने मूवी को पसंद किया, तो कुछ ने संदीप रेड्डी के आर्ट को क्रिटिसाइज किया
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ जल्द ही फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में नजर आने वाली हैं। इस मूवी में वह पहली बार साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगी। अब हाल ही में कटरीना कैफ ने एक बार फिर विजय सेतुपति से जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं। कुछ समय पहले ही कटरीना ने बताया था कि जब वह पहली बार विजय से मिली तो उनका रिएक्शन कैसा था। अब एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने विजय को गूगल पर सर्च किया था।
एक्टर प्रभास की फिल्म ‘सालार: पार्ट 1 सीजफायर’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। हर दिन एक रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही इस फिल्म ने कम समय में करोड़ों की मोटी कमाई कर ली है। हाई एक्शन और ड्रामे से भरपूर इस फिल्म में प्रभास के साथ ही पृथ्वीराज सुकुमारन की परफॉर्मेंस भी काबिलेतारीफ रही है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हाल ही में लक्षदीप का दौरा किया और समुद्र तट से ढेर सारी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं और फैंस से लक्षदीप की सैर करने का आग्रह किया। पीएम मोदी के इस पहल के बाद सर्च इंजन साइट पर यह केंद्र शासित प्रदेश ट्रेंड करने लगा। पीएम मोदी का भारत में टूरिज्म को बढ़ावा देना मालदीव के कुछ सत्ताधारी नेताओं को रास नहीं आया।