HomeAutomobile40 हजार से कम में मिलेंगे ये आई3 प्रोसेसर पर वाले HP...

40 हजार से कम में मिलेंगे ये आई3 प्रोसेसर पर वाले HP Laptops, 9 घंटे बैटरी बैकअप संग देंगे 8GB RAM स्टोरेज

अगर आप हाई परफॉर्मेंस और तगड़े प्रोसेसर वाले बेस्ट लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए लाये है यहां भारत में सबसे भरोसेमंद लैपटॉप ब्रांड एचपी के सबसे बेस्ट लैपटॉप की लिस्ट, जो i3 प्रोसेसर पर संचालित होते हैं। इन सभी एचपी Laptop को आप गेमिंग के साथ-साथ कोडिंग, प्रोग्रामिंग फोटोशॉप, एडिटिंग और ट्रैडिंग जैसे सभी प्रोफेशनल वर्क के लिए आसानी से यूज कर सकते हैं। अमेज़न पर ये एचपी i3 लैपटॉप 40000 रुपये ये भी कम कीमत में मिल रहे हैं, जिन्हें आप अभी घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं।

Advertisements

यहां दिये गये सभी Best HP Laptops हैवी प्रोसेसर और हाई रिफ्रेश रेट के साथ आते है, जो इन लैपटॉप की परफॉर्मेंस को फास्ट और स्मूथ बनाने का काम करते हैं। इन i3 लैपटॉप में आपको कई स्क्रीन साइज ऑप्शन मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं। इन एचपी लैपटॉर को आप ऑफिस वर्क के लिए भी आसानी से चुन सकते हैं। इसके अलावा इन हाी क्वालिटी वाले Best Laptops In India में आपको लंबा बैटरी बैकअप मिलता है, जिसकी मदद से आप इन पर घंटो बैठकर काम कर सकते हैं। इन एचपी i3 लैपटॉप स्लिम और स्टाइलिश डिजाइन आपके वर्क स्टेशन को अट्रैक्टिव लुक देने का काम करता हैं। इन एचपी लैपटॉप का वजन भी काफी हल्का होता हैं, जिसकी मदद से इन्हें कहीं भी लेकर जाना काफी आसान हो जाता हैं। इन i3 लैपटॉप में आपको फुल एचडी डिस्प्ले और एंटी ग्लेयर स्क्रीन मिलती हैं, जिसकी वजह से इन लैपटॉप को भारत में सबसे ज्यादा खरीदा जाता हैं। तो चलिए नजर डालेते हैं यहां दिये गयें एचपी Laptop Price की जानकारी पर।

Advertisements
Advertisements

इन हाई क्वालिटी वाले एचपी लैपटॉप को आप स्टूडेंट्स के लिए भी यूज कर सकते हैं। इनमें आपको ब्लू लाइट फिल्टर, फ्लिकर फ्री डिस्प्ले और 250-नाइट ब्राइटनेस जैसा स्पेशल फीचर मिलता हैं, जो इन एचपी i3 लैपटॉप को खास बनाता हैं। इसके अलावा एचपी के ये Best Laptop Under 40000 हाई क्वालटी एचडी ऑडियो और बैक लाइट वाला कीबोर्ड के साथ आते हैं। इन i3 लैपटॉप को आप पर्सनल और प्रोफेशन दोनों कामों के लिए यूज कर सकते हैं।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments