HomePoliticsJagran Film Festival के 11वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे अनुराग ठाकुर, कई...

Jagran Film Festival के 11वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे अनुराग ठाकुर, कई फिल्मी हस्तियों का लगेगा जमावड़ा

नई दिल्ली

Advertisements

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर जागरण फिल्म महोत्सव (Jagran Film Festival) के 11वें संस्करण महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। आयोजकों ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। चार दिवसीय महोत्सव तीन अगस्त से छह अगस्त के बीच दिल्ली के सिरी फोर्ट सभागार में आयोजित किया जाएगा।

Advertisements

जेएफएफ में दुनियाभर की 55 फिल्म दिखाई जाएंगी

फिल्म महोत्सव में अलग-अलग प्रकार, भाषाओं, विषयों की दुनियाभर की 55 फिल्म दिखाई जाएंगी। जागरण प्रकाशन लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ( स्ट्रेटेजी एंड ब्रांड डेवलपमेंट) बसंत राठौर ने कहा कि हम दिल्ली में जागरण फिल्म फेस्टिवल के आयोजन को लेकर रोमांचित महसूस कर रहे हैं। हम महोत्सव के 11वें संस्करण का अनावरण कर रहे हैं, जो आपको मंत्रमुग्ध कर देगा।

अनुपम खेर सहित कई हस्तियां करेंगे जेएफएफ में शिरकत

महोत्सव में अनुपम खेर, बोनी कपूर, सुभाष घई, ईरान के निर्देशक माजिद मजीदी, आदिल हुसैन सहित फिल्मी हस्तियों के साथ पैनल चर्चा भी होगी। इस बार जागरण फिल्म फेस्टिवल में एशिया प्रीमियर होगा नतालिया स्याम निर्देशित व आदिल हुसैन अभिनीत फिल्म फुट प्रिंट्स ऑन वाटर का। एशिया प्रीमियर के अंतर्गत अन्य आकर्षण होगी इरानी फिल्मकार मानी मेहंदीपोर निर्देशित फिल्म यासा।

‘द सिग्नेचर’ का होगा विश्व प्रीमियर

वहीं, कुछ फिल्मों का विश्व प्रीमियर भी आयोजित होगा। जिनमें मुख्य है भारतीय फिल्मकार गजेंद्र अहीरे निर्देशित व अनुपम खेर अभिनीत फिल्म द सिग्नेचर व बांग्लादेशी फिल्मकार सज्जाद खान निर्देशित फिल्म काठगोलप।

Advertisements

उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से आयोजित यह फिल्म महोत्सव कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर बरेली, देहरादून, हिसार, गुरुग्राम, लुधियाना, पटना, दरभंगा, रांची, रायपुर, इंदौर, सिलीगुड़ी तक जाएगा। जेएफएफ 2023, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा यात्रा फिल्म फेस्टिवल माना जाता है, 14 अक्टूबर को मुंबई में समापन होगा

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments