हॉलीवुड की एक्शन थ्रिलर सीरीज ‘द विचर’ का तीसरा सीजन खत्म हो गया है। तीसरे सीजन आखिरी तीन एपिसोड 27 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिए गए हैं। फैंस यह जानकर निराश हैं कि यह हेनरी कैविल का आखिरी सीजन था, इसके बाद वे सीरीज में नजर नहीं आएंगे। हेनरी सीरीज में ‘मॉन्स्टर हंटर गेराल्ट ऑफ रिविया’ का किरदार अदा कर रहे थे। गेराल्ट के रोल को अब लियाम हेम्सवर्थ प्ले करेंगे।
कास्टिंग में बदलाव की खबरें बीती साल अक्टूबर में ही आना शुरू हो गई थीं। खुद हेनरी कैविल ने भी इन खबरों की पुष्टि की थी। उन्होंने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा
चौथे सीजन में हेम्सवर्थ की एंट्री के लिए कोई अलग प्लॉट तैयार नहीं किया गया है, वे सीधे ही हेनरी की जगह दिखाई देंगे। ठीक उसी तरह जैसे गेम ऑफ थ्रोन्स में डारियो नाहरिस के किरदार में एड स्केरिन जो रिप्लेस कर माइकल हुइसमैन को ले लिया गया था। बस फर्क इतना है कि इस सीरीज में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर को बदला जा रहा है।
हेनरी कैविल के डाई हार्ट फैंस का कहना है कि वे अब सीरीज को देखना ही छोड़ देंगे। हालांकि, यह तो आने वाला वक्त बता पाएगा कि हेम्सवर्थ को लोग ‘गेराल्ट’ के किरदार में अपनाते हैं या नहीं। हेम्सवर्थ इससे पहले ‘द हंगर गेम’ और ‘द लास्ट सॉन्ग’ जैसी मूवीज में नजर आए हैं।