HomeUttar PradeshAgraनिकाह के लिए निमंत्रण दे रहे भगवान गणेश, 'वेडिंग कार्ड' में गंगा...

निकाह के लिए निमंत्रण दे रहे भगवान गणेश, ‘वेडिंग कार्ड’ में गंगा जमुनी तहजीब का है पैगाम

मेरठ में एक मुस्‍लिम विवाह के लिए आमंत्रण पत्र में हिंदू भगवान की तस्‍वीर प्रिंट कराई गई है जो दोनों मजहब के लिए सौहाद्रता का बेमिसाल संदेश है। चर्चा का विषय बने इस निमंत्रण पत्र में भगवान गणेश और राधा-कृष्‍ण की तस्‍वीर है और साथ ही ‘चांद मुबारक’ भी प्रिंट कराया गया है।

Advertisements

यह निकाह दो मुस्‍लिम परिवारों के बीच के रिश्‍ते को तो आपस में करीब ला ही रही दो समुदायों के बीच भी प्‍यार और मोहब्‍बत कायम करना चाहती है। इस कार्ड के जरिए गंगा-जमुनी तहजीब को सामने लाया गया है। इसपर एक ओर जहां भगवान गणेश और राधा-कृष्‍ण की तस्‍वीर है वहीं चांद सितारे भी मौजूद हैं।

Advertisements

हस्‍तिनापुर के मोहम्‍मद शराफत ने अपनी बेटी आस्‍मां खातून की निकाह के लिए यह विशेष कार्ड बनवाया है। यह निकाह 4 मार्च को है। मोहम्‍मद शराफत ने कहा, ‘जब सांप्रदायिक नफरत फैल रहा है ऐसे में मुझे लगा कि हिंदू-मुस्‍लिम के बीच प्रेम और सौहाद्रता को दिखाने के लिए यह अच्‍छा आइडिया होगा। मेरे दोस्‍तों ने भी इसपर काफी सकारात्‍मक प्रतिक्रिया दी।’ हालांकि उन्‍होंने अपने रिश्‍तेदारों व मुस्‍लिम मित्रों के लिए उर्दू भाषा में दूसरा कार्ड छपवाया है। उन्‍होंने कहा, ‘मेरे अधिकांश रिश्‍तेदार हिंदी नहीं पढ़ सकते और इसे देखते हुए मैंने उर्दू में भी निमंत्रण पत्र छपवाया।

Advertisements

भगवान गणेश की तस्वीर के साथ कार्ड पर नूरचश्मी आस्‍मा खातून और नूरचश्म मोहम्मद शाकिब का नाम अंकित है। इसके बाद आस्‍मा के पिता मोहम्मद शराफत का नाम, पता और मोबाइल नंबर है।  ऐसे तो स्‍पेशल है ही यह वेडिंग कार्ड लेकिन अभी का वक्‍त जब दिल्‍ली व कई इलाकों में सांप्रदायिक दंगा भड़का हुआ है तब ऐसी पहल अपने आप में और खास हो जाती है। बता दें कि उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली में भड़के सांप्रदायिक दंगे के कारण 38 लोगों की मौत हो चुकी है।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments