HomeEntertainmentENG के पूर्व कप्तान ने Sehwag से की अपनी टीम के बल्लेबाज...

ENG के पूर्व कप्तान ने Sehwag से की अपनी टीम के बल्लेबाज की तुलना, “इन शॉर्ट का मैं सिर्फ सपना देख सकता हूं “

नई दिल्ली

Advertisements

जैक क्रॉली ने मैनचेस्टर में 182 गेंदों पर 189 रन की तूफानी पारी खेली। 25 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी बेहतरीन पारी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कमर तोड़ी।

Advertisements
Advertisements

ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने जैक क्रॉली Zak Crawley की पारी ‘असाधारण’ करार दिया। कुक ने क्रॉली में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग Virender Sehwag की झलक देखी, जो अपने आप में एक अलग ट्रेंड बनाने वाले खिलाड़ी थी।

कुक Alastair Cookने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा आयोजित एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान कहा कि “मुझे लगता है कि जैक क्रॉली ने इस सीरीज में जिस तरह से खेला है। वह पारी एक विशेष पारी थी। मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस की बेहतरीन गेंदबाजी के खिलाफ 182 गेंदों में 189 रन की पारी असाधारण है। वह ऐसे शॉर्ट खेलते हैं, जो दुनिया में ओपनर के रूप में कोई और नहीं खेल सकता है।
फ्रंटलाइन गेंदबाजों को आउट करने की क्षमता के मामले में आप सहवाग की थोड़ी तुलना  Sehwag vs Crawley कर सकते हैं। सहवाग का जब दिन होता था, तो वह खेल बदल देते थे। दरअसल कुक का क्रॉली की सहवाग से तुलना कुछ हद तक सही है। क्रॉली एक गेंद से भी तेज गति से सर्वाधिक टेस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सहवाग के साथ शामिल हो गए हैं।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments