नई दिल्ली
मणिपुर मुद्दे को लेकर संसद में सरकार और विपक्ष के बीच घमासान जारी है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है तो वहीं अब सरकार की ओर से भी विपक्ष पर पलटवार किया जा रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यसभा में विपक्ष को कटघरे में खड़ा किया।
उन्होंने राज्यसभा में पूछा कि विपक्ष में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और बिहार में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर चर्चा करने की हिम्मत कब होगी। दरअसल, राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस नेता अमी याग्निक ने कहा था कि क्या मंत्री मणिपुर पर बोलेंगी।
हालांकि, जब उनकी तरफ से मणिपुर का मुद्दा उठाया गया तो आसन द्वारा कांग्रेस सांसद से भारतीय विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन पर एक पूरक प्रश्न पूछने के लिए कहा गया। इस पर अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने उन्हें टोकते हुए कहा यह रिकॉर्ड में नहीं जाएगा। यह अमर्यादित आचरण है, यह आपकी शक्ति का दुरुपयोग है।