HomePoliticsचिदंबरम पर लगा राज्यसभा के सभापति के अपमान का आरोप, पीयूष गोयल...

चिदंबरम पर लगा राज्यसभा के सभापति के अपमान का आरोप, पीयूष गोयल बोले- माफी मांगें कांग्रेस नेता

नई दिल्ली

राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने चिदंबरम से सदन में माफी मांगने की मांग की है।

दरअसल, पीयूष गोयल ने प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा तब उठाया, जब चिदंबरम ने आसन से सवाल किया कि मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर किसी भी प्रश्न का उत्तर क्यों नहीं दिया गया या सदन में उठाए जाने के लिए स्वीकार क्यों नहीं किया गया।

Advertisements
Advertisements

इस पर सभापति ने कहा कि वह समझ नहीं पा रहे हैं कि कांग्रेस सांसद क्या बात कह रहे हैं या उन्हें कोई शिकायत है। इसके बाद पीयूष गोयल उठे और उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि एक सदस्य सभापति से सवाल करते हुए उनपर टिप्पणी कर रहा है।

वहीं, धनखड़ ने कहा कि मैंने रिकॉर्ड देखा है और ऑडियो भी सुना है, क्योंकि चिदंबरम ने कल जो कहा और उसके बाद जो कहा दोनों ही बयान मेल नहीं खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने रिकॉर्ड देखा है। मैं मामले से वाकिफ हूं और मुझे पूरा यकीन है कि जब उनके कद का एक वरिष्ठ सदस्य कार्यपालिका में इस तरह की टिप्पणी करता है तो क्या रास्ता हो सकता है। मैं सदस्यों से भी मार्गदर्शन मांगूंगा। मैं इस मामले से वाकिफ हूं और जब मैं इस पर विचार कर लूंगा तो चर्चा होगी।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी उच्च सदन में शिष्टाचार का मुद्दा उठाया और कहा कि पूरक प्रस्तुत करने के बाद सदस्यों द्वारा प्रश्न नहीं पूछना असंवैधानिक और लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है, उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि ये वे लोग हैं जो सवाल पूछने के बाद भाग जाते हैं और अपना चेहरा छिपा लेते हैं। ये लोग कायर हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments