HomeEntertainmentसनी देओल के बेटे राजवीर की फिल्म 'दोनों' का टीजर रिलीज, पूनम...

सनी देओल के बेटे राजवीर की फिल्म ‘दोनों’ का टीजर रिलीज, पूनम ढिल्लों की बेटी से लड़ाएंगे इश्क

नई दिल्ली

धर्मेंद्र के बाद हिंदी सिनेमा में सनी देओल और बॉबी देओल ने तहलका मचाया। फिर सनी देओल के बेटे करण देओल ने इस विरासत को आगे बढ़ाया, लेकिन पिता की तरह किस्मत नहीं चमका सके। अब बारी है सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol) की, जो मूवी ‘दोनों‘ (Dono) से इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

दोनों का टीजर हुआ रिलीज

राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘दोनों‘ की जब से अनाउंसमेंट हुई है, लोग सनी के बेटे राजवीर की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया था और अब टीजर सामने आ गया है। 25 जुलाई 2023 को राजवीर देओल की फिल्म ‘दोनों’ का टीजर रिलीज किया गया है।

पलोमा के प्यार में दीवाने हुए राजवीर

टीजर की शुरुआत समंदर किनारे बैठे राजवीर और पलोमा ठकेरिया (Paloma Thakeria) से होती है, जिनकी मुलाकात एक शादी में होती है। राजवीर दूल्हे के दोस्त होते हैं, जबकि पलोमा दुल्हन की फ्रेंड होती हैं। शादी में हुई उनकी मुलाकात प्यार में बदल जाती है। टीजर में राजवीर और पलोमा की केमिस्ट्री मजेदार लग रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments