नई दिल्ली
डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ की इंडिया में खूब चर्चा हो रही है। फिल्म की स्टोरी को पसंद तो किया जा रहा, लेकिन यह मूवी विवाद भी खूब बटोर रही है। परमाणु बम के जनक कहे जाने वाले जे.रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जिंदगी पर बनी इस फिल्म के एक सीन में भगवद गीता का जिक्र है और इसी को लेकर विवाद हो रहा है।
ओपेनहाइमर’ पर जारी है विवाद
फिल्म में दिखाया गया है कि परमाणु बम का टेस्ट करने के बाद ओपेनहाइमर स्पीच देते हैं, जिसमें उन्होंने गीता के श्लोक के बारे में बात की। इस पर कोई विवाद नहीं हुआ। दूसरे सीन में ओपेनहाइमर ने इंटीमेट सीन के दौरान भगवद गीता पढ़ी है। गीता के सार को इस सीन के साथ फिल्माने पर ऑडियंस ने नाराजगी जाहिर की है। इस सीन पर लंबे समय से बहस छिड़ी हुई है, जिस पर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने अपनी बात कही है।
फिल्म को जिस सीन के लिए सबसे ज्यादा क्रिटिसाइज किया जा रहा, उस पर राम गोपाल वर्मा ने कहा, ”विडम्बना ये है कि एक अमेरिकी परमाणु वैज्ञानिक ओपेनहाइमर ने भगवद गीता पढ़ी है, जिस पर मुझे संदेह है कि 0.0000001 प्रतिशत भारतीय भी पढ़ते हैं।”