नई दिल्ली
संसद के मानसून सत्र का तीसरा दिन भी आज हंगामे की भेंट चढ़ गया। एक ओर जहां विपक्ष मणिपुर मामले को लेकर पीएम मोदी के सदन में बयान की मांग पर अड़ा हैं, वहीं सरकार चर्चा की अपील कर रही है। इस बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार और पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है। पीएम के बयान की मांग को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मोदी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा
कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री, गृह मंत्री कर्नाटक के चुनाव में लगे थे। गोहिल ने कहा कि प्रधानमंत्री तब बोले जब देश के सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई। तब उन्होंने सदन के बाहर कुछ सेकंड के लिए बोला और कहा कि मुझे बहुत दर्द हुआ। गोहिल ने आगे कहा,
चाणक्य ने सही कहा है कि किसी शासक को यह अधिकार नहीं है कि वे सार्वजनिक तौर पर कहे कि मुझे दर्द हुआ। यह उनकी जिम्मेदारी है कि दर्द, क्रोध आए। ऐसी घटना न घटे वह देखने का काम शासक का है।