HomeUttar PradeshAgraविपक्षी दलों के गठबंधन 'INDIA' को 2024 के लोकसभा चुनाव में मिलेगी...

विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ को 2024 के लोकसभा चुनाव में मिलेगी 300 से अधिक सीटें, AIUDF का बड़ा दावा

गुवाहाटी

Advertisements

विपक्षी दलों के नए गठबंधन INDIA (भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन) को अपना समर्थन देने के एक दिन बाद बदरुद्दीन अजमल के नेतृत्व वाले ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने रविवार को दावा किया कि नया गुट अगले साल के लोकसभा चुनावों में 300 से अधिक सीटें जीतेगा।

Advertisements

‘BJP को सत्ता से बाहर कर देगा INDIA’

एआईयूडीएफ विधायक और पार्टी महासचिव अमीनुल इस्लाम ने एएनआई को बताया कि ‘INDIA’ केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सत्ता से बाहर कर देगा। उन्होंने कहा कि इंडिया 2024 के लोकसभा चुनाव में 320 से 330 सीटें जीत सकता है, लेकिन कांग्रेस पार्टी को रियायतें देनी होंगी। उन्हें सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को स्वीकार करना होगा।

‘एनडीए में अकेले बीजेपी के पास 301 सीटें’

अमीनुल इस्लाम ने आगे कहा कि एनडीए के 38 घटक दलों में अकेले बीजेपी के पास 301 सीटें हैं तो वहीं अन्य 37 दलों के पास 31 सीटें हैं। उन्होंने कहा,

‘आम आदमी को चोट पहुंचा रही महंगाई’

एआईयूडीएफ नेता ने दावा किया कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद लोकसभा चुनावों में भाजपा की सीट हिस्सेदारी कर्नाटक में एकल अंक तक कम हो सकती है। भाजपा पर निशाना साधते हुए एआईयूडीएफ नेता ने कहा कि भगवा पार्टी ने अपने चुनावी वादे पूरे नहीं किए, जिससे महंगाई आम आदमी को ‘चोट’ पहुंचा रही है।

‘असम में 12 लोकसभा सीटें जीतने का BJP का दावा पूरा नहीं होगा’

अमीनुल इस्लाम ने 2024 के लोकसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा, “कर्नाटक में जो हुआ, वही देश में भी होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि असम में 14 लोकसभा सीटों में से 12 सीटें जीतने का बीजेपी का दावा पूरा नहीं होगा।

Advertisements

17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी विपक्षी दलों की दूसरी बैठक

17-18 जुलाई को कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित दूसरी संयुक्त विपक्षी बैठक के दौरान 26-दलीय विपक्षी गठबंधन को भारत राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन या INDIA नाम दिया गया। अब तीसरी बैठक मुंबई में होगी।

 

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments