मुंबई
बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तुरंत पटना लौट आने पर सियासी सरगर्मी बनी हुई है
भारतीय जनता पार्टी ने इसे नीतीश कुमार की नारजगी बताया है। इसको लेकर अब उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में अफवाह फैला रही है।
क्या बोले संजय राउत?
विपक्षी गठबंधन पर मीडिया से बातचीत करते हुए संजय राउत ने कहा, ‘बिहार के सीएम नीतीश कुमार कहीं नहीं जा रहे हैं और बीजेपी इन सबके बारे में अफवाह फैला रही।’
जानकारी के लिए बता दें, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पक्ष-विपक्ष पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है। नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस ( NDA) को काउंटर करने के लिए विपक्ष एक नए नाम के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी। विपक्ष ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस ‘INDIA’नाम का गठन किया है।
विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होने पर क्या बोले नीतीश?
नीतीश कुमार ने बुधवार को विपक्ष की बैठक के बाद उनके ‘नाराज’ होने की अटकलों को खारिज कर दिया था और कहा था कि वह बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद नहीं थे क्योंकि वह राजगीर लौटना चाहते थे। इससे पहले, जनता दल-यूनाइटेड के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार हैं।