नई दिल्ली
भविष्य देखना और जानना किसको पसंद नहीं। इस सब्जेक्ट में हर किसी की दिलचस्पी है, ये बात फिल्म इंडस्ट्री भी जानती है। यही कारण है कि हॉलीवुड में सबसे ज्यादा ऐसी फिल्में बनती हैं जो फ्यूचर की कहानी बताती हैं
ऐसी फिल्में ना सिर्फ बड़ी संख्या में बनती हैं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई करती हैं। लेकिन इंडिया में ऐसी चुनिंदा फिल्में बनी हैं, जिनमें फ्यूचर की स्टोरी दिखाई गई है। आइए जानते हैं ऐसी फिल्मों और सीरीज के बारे में।
यह एक कॉमेडी सीरीज है। इसमें साल 2031 दिखाया गया है, जब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) ने धरती पर अपना कब्जा जमा लिया है। कहानी में सेल्फ-ड्राइविंग कार एक पैदल चलने वाले शख्स की हत्या कर देती है। इसके बाद एक साइबर अपराध के विशेषज्ञ जासूस को जांच में मदद करने के लिए बुलाया जाता है। सीरीज में विजय वर्मा, जैकी श्रॉफ और राधिका आप्टे हैं। यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी