नई दिल्ली
मेजर लीग क्रिकेट MLC के पहले सीजन का 9वां मैच वाशिंगटन फ्रीडम Washington Freedom ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स LAKR के बीच खेला गया। वाशिंगटन की टीम ने टॉस जीतकर लॉस एंजिल्स (LAKR vs WF) को पहले बल्लेबाजी करने उतारा।
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। लॉस एंजिल्स की ओर से आंद्रे रसेल Andre Russell ने कमाल की पारी खेली, जिसके लिए उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि वाशिंगटन ने 18.1 ओवरों में 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
सुनील नरेन Sunil Narine की कप्तानी वाली लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। टीम की शुरुआत काफी खराब रही और 68 के स्कोर पर 4 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए, जिसके बाद रसेल ने पारी को संभाला। रसेल ने रिली रोसू के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की।
टीम की ओर से आंद्रे रसेल ने अर्धशतक के साथ मैच में सबसे ज्यादा 70 रन जड़े। रसेल ने अपनी पारी में 37 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के लगाकर 70 रन बनाए। हालांकि रिली रोसू Rilee Rossouw अपने अर्धशतक से चूक गए और 30 गेंदों में 41 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा टीम की ओर से कोई भी खिलाड़ी 20 का स्कोर पार नहीं कर सका। अगर गेंदबाजी की बात करें तो टीम के 4 खिलाड़ियों ने एक-एक विकेट चटकाए।