HomePoliticsकांग्रेस हाईकमान की पहली पसंद क्यों हैं सिद्धारमैया, ये वजह करती हैं...

कांग्रेस हाईकमान की पहली पसंद क्यों हैं सिद्धारमैया, ये वजह करती हैं सीएम पद के लिए दावेदारी मजबूत

नई दिल्ली

कर्नाटक का सीएम कौन होगा, इसका फैसला कांग्रेस अभी तक नहीं कर सकी है। बीते शनिवार को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सीएम के नाम को लेकर मंथन चल रहा है। सीएम की रेस में डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया का नाम सबसे आगे है। अगले कुछ ही घंटों में कांग्रेस कर्नाटक के नए ‘किंग’ के नाम का एलान कर सकती है। हालांकि, कहा जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान सिद्धारमैया के नाम पर अपना मन बना चुका है। कुछ ही दिन में वह सीएम पद की शपथ लेंगे।

Advertisements
Advertisements

कर्नाटक के अगले सीएम के लिए डीके शिवकुमार का नाम भी प्रमुखता से लिया जा रहा है। हालांकि, सिद्धारमैया, डीके के मुकाबले बीस साबित होते नजर आ रहे हैं। आपको बताते हैं कि सिद्धारमैया कौन हैं और सीएम पद के लिए वह पहली पसंद क्यों हैं

कानून की पढ़ाई करने वाले सिद्धारमैया 1983 में पहली बार विधायक बने थे। 1994 में जनता दल की सरकार में उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया। हालांकि, 1994 में पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के साथ विवाद के बाद उन्होंने जेडीएस का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। सिद्धारमैया 12 बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं। सिद्धारमैया के नाम देश में 13 बार बजट पेश करने का भी रिकॉर्ड है। 2013 से लेकर 2018 तक पांच साल उन्होंने कर्नाटक की कमान संभाली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments