HomeEntertainmentशबाना आजमी ने किया 'द केरल स्टोरी' को सपोर्ट, बैन की मांग...

शबाना आजमी ने किया ‘द केरल स्टोरी’ को सपोर्ट, बैन की मांग करने वालों को लगाई लताड़

नई दिल्ली,

‘द केरल स्टोरी’ को लेकर देशभर में विवाद अपने चरम पर पहुंच गया है। रविवार को जहां चेन्नई सहित तमिलनाडु के कई मल्टीप्लेक्सों ने रविवार को ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग बंद करने का फैसला किया। लोगों का एतराज है फिल्म की स्टोरी से जिसमें बताया गया है कि कैसे केरल की युवा हिंदू महिलाओं को इस्लाम में परिवर्तित करने और उन्हें इस्लामिक स्टेट में शामिल किए जाने की साजिश का शिकार हो रही है।

Advertisements
Advertisements

इससे पहले फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए कोर्ट का भी सहारा लिया गया। हालांकि सुनवाई के बाद न्यायालय ने इसपर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। तब से ही देश में दो पक्ष सामने आ गए हैं, एक का कहना है कि फिल्म में अतिरंजनाए दिखाई गई हैं और ये समाज को भड़काने का काम करेगी। तो वही काफी लोग फिल्म को देश की महिलाओं के लिए जरूरी बता रहे हैं

इस मामले में अब सुदीप्तो सेन को दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी का भी साथ मिल गया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- “जो लोग द केरला स्टोरी पर प्रतिबंध लगाने की बात करते हैं, वे उतने ही गलत हैं, जितने कि वे लोग जो आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा पर प्रतिबंध लगाना चाहते थे। एक बार किसी फिल्म को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से सर्टिफिकेट मिल जाता है तो फिर किसी भी दूसरे कॉन्स्टिट्यूशन अथॉरिटी का कोई रोल नहीं रह जाता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments