HomeEntertainmentHardik Pandya की इस खूबी के कायल हुए मोहम्मद कैफ, बोले- "वो...

Hardik Pandya की इस खूबी के कायल हुए मोहम्मद कैफ, बोले- “वो कैसे कप्तान है जो…’

नई दिल्ली,

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइंटस ने डेब्यू सीजन में ही राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया था। डिफेंडिंग चैंपियन का आईपीएल के 16वें सीजन के शुरुआती मैचों में प्रदर्शन धमाकेदार ही रहा है। बता दें गुजरात टीम इस वक्त अंक तालिका में 4 मैचों में से 3 मैच में जीत और 1 में हार का सामना किया है।

Advertisements

गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को करीबी मात दी और सीजन की तीसरी जीत दर्ज की थी। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आज यानी 16 अप्रैल को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कप्तान हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ करते हुए एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisements

दरअसल, आईपीएल 2023 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़त होने वाली है। ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है, ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले सीजन की दोनों फाइनललिस्ट टीमें एक दूसरे का आमना-सामना करेगी। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन इस सीजन भी शानदार रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments