HomePoliticsपूर्व पीएम देवेगौड़ा ने लोकसभा चुनाव के लिए बनाया नया प्लान, बताया...

पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने लोकसभा चुनाव के लिए बनाया नया प्लान, बताया 2024 में किसका साथ देगी JDS

नई दिल्ली,

 पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी देवेगौड़ा ने शनिवार को कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनावों में वाम दलों के साथ खड़े होंगे। देवेगौड़ा ने कहा कि मैं 2024 के लोकसभा चुनाव में लेफ्ट पार्टियों के साथ खड़ा रहूंगा।

जद (एस) प्रमुख देवेगौड़ा ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर महिला आरक्षण विधेयक को फिर से पेश करने पर विचार करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद यह “पहली सबसे अच्छी बात” होगी।

Advertisements
Advertisements

उन्होंने ट्विटर पर कहा, “मैंने हाल ही में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर महिला आरक्षण विधेयक को फिर से पेश करने पर विचार करने का अनुरोध किया है। मैंने इसे पहली भी 1996 में उठाया था।”

पीएम को लिखा पत्र

देवेगौड़ा ने पीएम को लिखे पत्र में कहा कि जब चुनाव आयोग ने हाल ही में कर्नाटक में चुनावों की घोषणा की और राज्य में पात्र महिला मतदाताओं की संख्या जारी की, तो यह आश्चर्य की बात नहीं थी कि हाल ही में कुल मतदाताओं का 50 प्रतिशत महिला हैं। इसने मुझे विधान सभाओं और संसद में महिला आरक्षण के विचार पर फिर से विचार करने के लिए प्रेरित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments