HomeUttar PradeshAgraकभी केबिन से धुआं, कभी आग लगी तो कभी ईंजन खराब... 5...

कभी केबिन से धुआं, कभी आग लगी तो कभी ईंजन खराब… 5 महीने में विमान खराबी की दो दर्जन घटनाएं

देश में हवाई यात्राओं के दौरान विमान में खराबी, इंजन में आग लगने जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। जून से लेकर अभी तक के आंकड़ों को देखें तो ऐसी करीब दो दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं। कभी केबिन से धुआं उठने तो कभी आग लगने या ईंजन में खराबी की घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे में विमान कंपनियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

शुक्रवार की रात दिल्ली से बेंगलुरु जानेवाली इंडिगो फ्लाइट के इंजन में आग लगने से विमान में बैठे 183 यात्रियों की जान आफत में पड़ गई। डीजीसीए ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। बड़ी बात है कि इस तरह की लगातार हो रही घटनाओं के बाद स्पाइसजेट पर 50 फीसदी उड़ानों का प्रतिबंध लगा था, इसे पिछले हफ्ते ही डीजीसीए ने हटाया है लेकिन इसके बावजूद कंपनियों की लापरवाही कम नहीं हो रही है।

Advertisements
Advertisements

पिछले तीन दिनों में लगातार गड़बड़ी
इंडिगो फ्लाइट के इंजन में आग के अलावा पिछले तीन दिनों में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं। 28 अक्टूबर को एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आई थी, 27 अक्टूबर को अकासा एयर की फ्लाइट से पक्षी टकराने का मामला सामने आया था। ऐसे लोगों के मन में फ्लाइस्ट्स को लेकर डर बढ़ता जा रहा है।

Advertisements

1 साल में तकनीकी खराबी से संबंधित घटनाएं(1 जुलाई 2021-30 जून 2022)
एयर इंडिया- 184
इंडिगो- 98
स्पाइसजेट- 77
पहले जाओ- 50
विस्तारा- 40
एयरएशिया इंडिया- 14
एलायंस एयर- 5
एयर इंडिया एक्सप्रेस- 10
(स्त्रोत-नागर विमानन मंत्रालय)

हाल के दिनों में हुई घटनाएं
-19 जून को विंग में आग लगने के बाद पटना-दिल्ली स्पाइसजेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
-5 जुलाई को तीन स्पाइसजेट उड़ानें, दिल्ली से दुबई,गुजरात से मुंबई कोलकाता से चीन में खराबी
-2 जुलाई को दिल्ली-जबलपुर स्पाइसजेट की फ्लाइट में केबिन में धुआं।
-13 अक्टूबर को कॉकपिट में धुएं के बाद स्पाइसजेट के विमान की हैदराबाद में आपात लैंडिंग
-20 जून को दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट टेकऑफ़ के बाद पक्षी की चपेट में आई, गुवाहाटी लौटी, उस दिन तीन अलग-अलग घटनाएं हुई थी
-14 जुलाई को इंडिगो की फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, विमान के ईंजन में कंपन हुआ था
-17 जुलाई को इंडिगो शारजाह-हैदराबाद उड़ान के ईंजन में खराबी, विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments