छठ पर्व दस्तक दे चुका है। इसके लिए धार्मिक के अलावा व्यवस्था स्तर पर भी तैयारियां जोरों पर हैं। मध्य रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए 256 रेलगाड़ियां चलाने का ऐलान किया है। जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी है कि पुणे समेत कुछ स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में भी इजाफा किया गया है। दिवाली पर्व 24 अक्टूबर को मनाया गया। वहीं, 28 अक्टूबर से छठ पूजा की शुरुआत हो रही है।
मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि महाराष्ट्र में मध्य रेलवे के कई स्टेशन्स से देश के अन्य हिस्सों में जाने के लिए 256 रेलगाड़ियों का ऐलान किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, कल्याण, पनवेल स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट बढ़ाकर 50 रुपये किया गया है। वहीं, पुणे में कीमत 30 रुपये की गई है।
‘बालासाहेबांची शिवसेना’ में क्या हो रहा है, अब मंत्री-MLA भिड़े, NCP को भी घसीटा
पूर्वोत्तर रेलवे का विशेष रेलगाड़ी चलाने का फैसला
रेलवे प्रशासन ने छठ पर्व पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए छपरा-पनवेल-छपरा छठ विशेष रेलगाड़ियों का संचलन 01 नवंबर को छपरा से तथा 02 नवंबर को पनवेल से करने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां बताया कि गाड़ी संख्या 05193 छपरा-पनवेल छठ विशेष गाड़ी 01 नवंबर को छपरा से 15:20 बजे प्रस्थान कर बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी,बनारस, प्रयागराज, सतना,कटनी,जबलपुर, इटारसी, भुसावल,नासिक रोड, कल्यान से छूटकर दूसरे दिन पनवेल रात 21:00 बजे पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि वापसी में 05194 पनवेल-छपरा छठ विशेष गाड़ी 02 नवंबर को पनवेल से 22:50 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन छपरा 08:50 बजे पहुंचेगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)