HomeUttar PradeshAgraयह कैसी राजनीति! तेलंगाना में खुदी जेपी नड्डा की 'कब्र', BJP ने...

यह कैसी राजनीति! तेलंगाना में खुदी जेपी नड्डा की ‘कब्र’, BJP ने लगाए TRS पर आरोप

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके चलते पार्टी नेताओं में काफी नाराजगी है। वीडियो में नजर आ रहा है कि नड्डा की ‘कब्र’ तैयार की गई है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं ने यह काम किया है। हालांकि, टीआरएस नेताओं ने आरोपों से इनकार किया है। इधर, भाजपा नेता पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।

आंध्र प्रदेश के भाजपा महासचिव विष्णु वर्धन रेड्डी की तरफ से ट्विटर पर वीडियो शेयर किया गया। इसमें नजर आ रहा है कि एक कब्र तैयार की गई है, जिसपर फूल चढ़े हुए हैं। साथ ही एक छोर पर भाजपा अध्यक्ष नड्डा की तस्वीर बनी हुई है। मामला मुनुगोड विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है। खास बात है कि यहां 3 नवंबर को उपचुनाव होने हैं।

वीडियो के साथ रेड्डी ने ट्वीट किया, ‘यह बहुत घिनौना है! टीआरएस कार्यकर्ताओं ने हमारे अध्यक्ष की कब्र तैयार की, जो टीआरएस पार्टी के मानकों से भी परे है।’ तेलंगाना भाजपा के नेता एनवी सुभाष ने कहा, ‘कब्र खोदना और जेपी नड्डा की तस्वीर लगाना बेवकूफी है। हम इसकी निंदा करते हैं और पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।’

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते प्रभाव, और आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी निश्चित हार से घबराई टीआरएस ने जिस तरह से इस निंदनीय कृत्य को अंजाम दिया है, उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। प्रदेश की जनता आने वाले समय में इस हरकत का जवाब ज़रूर देगी।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments