HomeUttar PradeshAgraराहुल गांधी की होगी दिल्ली वापसी, पहली बार छोड़ेंगे 'भारत जोड़ो' यात्रा;...

राहुल गांधी की होगी दिल्ली वापसी, पहली बार छोड़ेंगे ‘भारत जोड़ो’ यात्रा; जानें वजह

मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए बॉस यानी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। 26 अक्टूबर को वह पद संभालने के लिए तैयार हैं। खबर है कि इस मौके पर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी दिल्ली पहुंचने वाले हैं। खास बात है कि अगर ऐसा होता है, तो ‘भारत जोड़ो’ यात्रा शुरू होने के बाद यह पहला मौका होगा, जब वह पदयात्रा के बीच दिल्ली जा रहे हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि 26 अक्टूबर को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) मुख्यालय में होने वाले कार्यक्रम में राहुल भी शामिल होंगे। उस दौरान खड़गे पार्टी अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे। फिलहाल, यह जिम्मेदारी सोनिया गांधी निभा रही हैं। इससे पहले राहुल पार्टी अध्यक्ष थे, लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया था।

मल्लिकार्जुन खड़गे को ‘बलि का बकरा’ बता रही हैं मायावती, कहा- बुरे दिनों मे दलितों को याद करती है कांग्रेस

पहली बार आएंगे दिल्ली
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 7 सितंबर को राहुल की अगुवाई में यात्रा शुरू की थी। इस दौरान पदयात्री कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर तक की दूरी तय करेंगे। यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, पार्टी 150 दिनों में 12 राज्यों से होते हुए 3 हजार 570 किमी की दूरी तय करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments