HomeUttar PradeshAgraशहनाई व बैंडबाजों संग गूंजेंगे वेद मंत्र और आयतें

शहनाई व बैंडबाजों संग गूंजेंगे वेद मंत्र और आयतें

ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा कि किसी शादी में वेद मंत्र भी गूंजें और कुरान की आयतें भी सुनाई दें। यह नजारा दिखेगा सरकारी शादी में। सरकारी यानि, श्रम विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में। 18 फरवरी को कोठी मीना बाजार मैदान पर भव्य आयोजन होगा, जिसमें मंडलभर से हजारों लोग जुटेंगे। इसमें शहनाई की धुन बजेगी, तो बैंडबाजों और ढ़ोल की गूंज भी सुनाई देगी। वैदिक मंत्र गूंजेंगे, तो कुरान की आयतें और अन्य धर्मों के पवित्र वचन भी सुनाई देंगे। बारातियों का स्वागत लजीज व्यंजनों और पकवानों से होगा।

Advertisements
Advertisements

किसी प्रभावशाली व्यक्ति या उसके परिवार में शादी होने वाली शादी की तरह ही 18 फरवरी को कोठी मीना बाजार मैदान पर निर्माण श्रमिकों की बेटियों की शादी होगी। वो भी एक-दो नहीं, बल्कि 821 से भी ज्यादा जोड़े इस आयोजन के दौरान पाणिग्रहण सूत्र में बंधेंगे। यह पूरा आयोजन मंडलीय श्रम विभाग करेगा, जिसकी तैयारियां अंतिम रूप लेने लगी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments