HomeUttar PradeshAgraAgra: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया पुलिस के आवासीय और कार्यालय भवनों...

Agra: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया पुलिस के आवासीय और कार्यालय भवनों का वर्चुअल लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आगरा के पुलिस विभाग के 144 आवासीय/अनावासीय भवनों का वर्चुअली लोकार्पण किया। इनमें बैरक हॉस्टल और कार्यालय के भवन शामिल हैं। थाना लोहामण्डी के आवासीय/अनावासीय भवनों का वर्चुअली लोकार्पण किया गया।

वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद हरिद्वार दुबे, विधायक पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, विधायक छोटेलाल वर्मा, विधायक बाबूलाल, एमएलसी विजय शिवहरे, मेयर नवीन जैन, जिला पंचायत अध्यक्षा मंजू भदौरिया, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

18 थानों में आवासीय और कार्यालय भवनों को लोकार्पण 

1. थाना पर्यटन में 48 पुलिसकर्मियों की क्षमता वाले हॉस्टल/बैरक और एक विवेचना कक्ष
2. थाना एत्मादपुर में 32 पुलिसकर्मियों की क्षमता वाले हॉस्टल/बैरक और एक विवेचना कक्ष
3.. थाना एत्माद्दौला में 40 पुलिसकर्मियों की क्षमता वाले हॉस्टल/बैरक और विवेचना कक्ष
4. थाना पर्यटन में 48 पुलिसकर्मियों की क्षमता वाले हॉस्टल/बैरक एवं एक विवेचना कक्ष
5. थाना इरादतनगर में 16 पुलिसकर्मियों की क्षमता वाले हॉस्टल/बैरक एवं एक विवेचना कक्ष
6. थाना खेरागढ में 16 पुलिसकर्मियों की क्षमता वाले हॉस्टल/बैरक एवं एक विवेचना कक्ष
7. थाना मलपुरा में 16 पुलिसकर्मियों की क्षमता वाले हॉस्टल/बैरक एवं एक विवेचना कक्ष
8. थाना खन्दौली में 32 पुलिसकर्मियों की क्षमता वाले हॉस्टल/बैरक एवं एक विवेचना कक्ष
9. थाना चित्राहाट में 32 पुलिसकर्मियों की क्षमता वाले हॉस्टल/बैरक एवं एक विवेचना कक्ष
10. थाना सदर बाजार में 48 पुलिसकर्मियों की क्षमता वाले हॉस्टल/बैरक एवं एक विवेचना कक्ष
11. थाना बरहन में 32 पुलिसकर्मियों की क्षमता वाले हॉस्टल/बैरक एवं एक विवेचना कक्ष
12. थाना अछनेरा में 16 पुलिसकर्मियों की क्षमता वाले हॉस्टल/बैरक एवं एक विवेचना कक्ष
13. थाना फतेहाबाद में 32 पुलिसकर्मियों की क्षमता वाले हॉस्टल/बैरक एवं एक विवेचना कक्ष
14. थाना सैंया में 16 पुलिसकर्मियों की क्षमता वाले हॉस्टल/बैरक एवं एक विवेचना कक्ष
15. थाना फतेहपुर सीकरी में 16 पुलिसकर्मियों की क्षमता वाले हॉस्टल/बैरक एवं एक विवेचना कक्ष
16. थाना जगनेर में 16 पुलिसकर्मियों की क्षमता वाले हॉस्टल/बैरक एवं एक विवेचना कक्ष
17. थाना शमशाबाद में 32 पुलिसकर्मियों की क्षमता वाले हॉस्टल/बैरक एवं एक विवेचना कक्ष
18. थाना कोतवाली में 48 पुलिसकर्मियों की क्षमता वाले हॉस्टल/बैरक एवं एक विवेचना कक्ष

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments