HomeUttar PradeshAgraपुलिस, आरटीओ और खनन विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, ग्वालियर...

पुलिस, आरटीओ और खनन विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, ग्वालियर हाईवे पर 40 से अधिक ट्रक पकड़े

आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को अवैध खनन और ओवरलोडिंग की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस, खनन विभाग और परिवहन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए में ग्वालियर मार्ग पर 40 ट्रकों को पकड़ा है। पुलिस सभी वाहनों का वैरिफिकेशन कर रही हैं। आरटीओ और खनन विभाग की टीम भी जांच में जुटी है।

एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कई वाहन दूसरी नंबर प्लेट लगाकर चल रहे हैं। कई वाहन ओवरलोड होकर चलते हैं। इस पर बुधवार की सुबह से चेकिंग कराई गई। इस दौरान 40 से अधिक वाहन पकड़े गए हैं। सबका वैरिफिकेशन करा रहे हैं। आरटीओ और खनन विभाग से भी जांच करा रहे हैं।

जांच के बाद होगी कार्रवाई 

उन्होंने कहा कि अगर वाहनों के सभी दस्तावेज सही मिलते हैं तो छोड़ दिया जाएगा। गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि जो वाहन पकड़े गए हैं, उनमें गिट्टी और चंबल रेत भरी हुई है। अवैध खनन की बात भी सामने आ रही है। कार्रवाई के दौरान सीओ अछनेरा राजीव सिरोही, एसओ मलपुरा तेजवीर सिंह मौजूद रहे।

ट्रकों से नंबर प्लेट गायब 

बता दें कि आगरा-ग्वालियर हाईवे पर चलने वाले ज्यादातर ट्रकों की नंबर प्लेट गायब हैं या फिर नंबर मिटे हुए हैं। कुछ वाहन स्वामियों ने तो गाड़ी नंबर लिखना भी मुनासिब नहीं समझा है। ये वाहन तेज रफ्तार से हाईवे पर दौड़ते हैं। कई बार इन वाहनों की चपेट में आने से लोगों की मौत भी हो चुकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments