HomeUttar PradeshAgraImpact: आगरा में 165 करोड़ के स्टांप की चोरी में बिल्डरों पर...

Impact: आगरा में 165 करोड़ के स्टांप की चोरी में बिल्डरों पर होगी एफआईआर

आगरा में बिना स्टांप ड्यूटी चुकाए फ्लैट व भवनों की बिक्री करने व कब्जा देकर 165 करोड़ रुपये स्टांप चोरी मामले में सोमवार को कमिश्नर अमित गुप्ता ने बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।  अमर उजाला ने 27 जून के अंक में 10573 संपत्तियों की बिक्री में स्टांप चोरी का खुलासा किया था। जिसका स्वत: संज्ञान लेकर सोमवार को राजस्व समीक्षा बैठक में कमिश्नर अमित गुप्ता ने सख्त नाराजगी जताते हुए संबंधित विभागों से भी जवाब-तलब किया है।

कमिश्नर अमित गुप्ता ने सोमवार को राजस्व की खराब प्रगति पर अधिकारियों को चेताते हुए कहा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। आगरा में सबसे खराब 26% राजस्व प्रगति वाणिज्य कर विभाग रही है। बैठक में भी विभाग से कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। फिर स्टांप एवं निबंधन की समीक्षा के दौरान कमिश्नर नाराज हुए। डीआईजी स्टांप मनोज कुमार ने बताया कि वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष मैनपुरी व आगरा की प्रगति अच्छी नहीं है।

मैनपुरी में 22.97% और आगरा में 24.89 प्रतिशत राजस्व मिला है। जबकि फिरोजाबाद में 30.10% और मथुरा में 31% स्टांप ड्यूटी से आय हुई है। कमिश्नर ने बिल्डरों द्वारा बिना स्टांप ड्यूटी दिए फ्लैट बिक्री कर कब्जा देने के मामलों में सर्वे कराने और बिल्डरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा स्टांप से राजस्व लक्ष्य 100% पूर्ति सुनिश्चित किया जाए। इसमें लापरवाही बरतने पर उन्होंने अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

कमिश्नर परिवहन, आबकारी, विद्युत, वन विभाग, खनन, भू-राजस्व, एवं कृषि विपणन में राजस्व वसूली की प्रगति से भी संतुष्ट नहीं हुए। आबकारी से राजस्व में मंडल में फिरोजाबाद सबसे कम रहा। कमिश्नर ने कहा किसी भी अवैध दुकान से शराब बिक्री न हो। सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें। इसके लिए वह एक स्वंतत्र जांच कर रिपोर्ट दें। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments