आगरा में ऑटो चालकों से अवैध वसूली करने वालों पर थाना एत्माद्दौला में तीन मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं। पुलिस ने पांच और चौराहों पर वसूली की शिकायत पर गोपनीय जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को चिह्नित करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। मुकदमे दर्ज करने के बाद गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की जाएगी।
थाना एत्माद्दौला में एक मुकदमा बृहस्पतिवार को नुनिहाई निवासी मनोज कुमार ने चौथ मांगने के आरोप में दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को मनोज, पंकज, राकेश चौहान, नरेंद्र यादव को जेल भेजा था। दूसरा मुकदमा शुक्रवार को लिखा गया था। इसमें राकेश चौहान, नरेंद्र, मनोज, विकास, अनुज चौहान, पप्पू, पर्रा, बब्बे, सनी, दीप पंडित, रिंका पंडित, टिंकू, रितेश सिसौदिया को नामजद किया था। तीसरा मुकदमा एक सप्ताह पहले दर्ज कराया गया था।
थाना पुलिस के किया गया निर्देशित
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि चौराहों पर पार्किंग ठेके की आड़ में अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए थाना पुलिस को निर्देशित किया है। आरोपियों को चिह्नित कर मुकदमे लिखे जाएंगे। इसके बाद गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरोपियों की अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को चिह्नित करके जब्तीकरण की कार्रवाई होगी। कुछ चौराहों पर अवैध वसूली की शिकायत मिली हैं। इसकी गोपनीय जांच की जा रही है।
ठेका किसी का, कोई और कर रहा वसूली
एत्माद्दौला के रामबाग पर चौराहे पर अवैध वसूली पर पुलिस ने चार आरोपियों को जेल भेजा। इनमें से दो ने पुलिस को अधिकार पत्र दिखाए थे। यह अधिकार पत्र नगर निगम के ठेका संचालक की ओर से जारी किए गए थे। इनमें उक्त लोगों को वाहनों से वसूली के जिम्मेदार बनाया था। इसी तरह बिजलीघर में ठेकेदार ने अन्य को अधिकार दे रखा था। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि एक ठेकेदार दूसरों को कैसे अधिकार पत्र जारी कर रहा है, इसके बारे में पुलिस नगर निगम अधिकारियों से भी बात करेगी।