आगरा में न अस्पताल जाना पड़ा और न ऑक्सीजन या इंजेक्शन की जरूरत पड़ी। कोविड की सामान्य दवाओं से ही सात दिन में घर बैठे 65 संक्रमित ठीक हो गए। रविवार को प्रशासन ने उन्हें स्वस्थ घोषित किया। इनके अलावा 24 घंटे में आठ नए संक्रमित मिले हैं।
जिले में फिर कोरोना फैल रहा है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित और वायरल बुखार वाले मरीज मिल रहे हैं। शहर में जहां दयालबाग, सिकंदरा और कमला नगर सबसे हॉटस्पॉट हैं, तो वहीं देहात में अछनेरा, एत्मादपुर और शमसाबाद में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस मिले हैं। सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को पिछले 24 घंटों में 2273 लोगों की जांच रिपोर्ट में आठ नए मरीज मिले हैं।
पिछले 24 घंटे में 65 मरीज ठीक हुए हैं। जिले में अब 87 सक्रिय मरीज हैं। अब तक कुल 28.27 लाख लोगों की जांच में 37074 मरीज मिल चुके हैं। इनमें 466 मरीजों को कोरोना निगल चुका है जबकि कुल 36471 मरीज ठीक हो चुके हैं। सीएमओ ने बताया कि सात दिन का होम आइसोलेशन पूरा करने पर मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है। अभी तक किसी मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं करना पड़ा है। होम आइसोलशन पूरा करने वालों को नई गाइडलाइन के मुताबिक दोबारा जांच की जरूरत नहीं है।
सतर्क रहें, पहनें मास्क
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि वायरस का प्रभाव कमजोर पड़ गया है। लक्षण भी सामान्य हैं। फिर भी लोगों को सतर्क रहना चाहिए। भीड़ भाड़ में मास्क जरूर पहनें। जिन्होंने बूस्टर डोज नहीं ली है वो टीका जरूर लगवा लें।