आगरा के शाहगंज क्षेत्र में शनिवार को स्कूल पढ़ने गए छात्र-छात्रा लापता हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए। इसमें दोनों एक साथ जाते नजर आए हैं। दोनों के आगरा से बाहर जाने की आशंका है।
छात्र के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया। इसमें कहा कि 14 वर्षीय बेटा कक्षा नौ का छात्र है। वह शनिवार सुबह स्कूल के लिए निकला था। घर नहीं लौटा। पुलिस ने स्कूल के पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। छात्र अपनी कक्षा की ही एक छात्रा के साथ जाता नजर आया। वह स्कूल भी नहीं गया था। बाद में छात्रा के परिजन भी आ गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि एक टीम को आगरा से बाहर भी भेजा गया है।
जगदीशपुरा और एत्माद्दौला से भी दो लापता
जगदीशपुरा के अलबतिया की रहने वाली 28 वर्षीय महिला 12 अगस्त से लापता है। मां मीरा ने पुलिस को सूचना दी। आरोप लगाया कि बेटी के साथ पति ने मारपीट की थी। कॉलोनी के लोगों ने उन्हें बताया था। वह बेटी को लेने घर गईं। वह नहीं मिली। 16 अगस्त को थाने में तहरीर दी। उसका अब तक सुराग नहीं लग सका है। परिजन ने अनहोनी की आशंका जाहिर की है।
थाना प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडेय का कहना है कि महिला की तलाश की जा रही है। उधर, कालिंदी विहार क्षेत्र का रहने वाला 38 वर्षीय दीपक कुमार नौ अगस्त से लापता है। भाई दिलीप ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दीपक की तलाश शुरू कर दी है।