HomeUttar PradeshAgraAgra के उधमी लिख रहे भारत की नई इबारत।

Agra के उधमी लिख रहे भारत की नई इबारत।

लघु उद्योग भारती, आगरा ने होटल क्लार्क शिराज में न्यू इंडिया न्यू विजन कॉन्क्लेव का आयोजन किया. इसमें आगरा मंडल के दो सौ से अधिक प्रमुख उद्यमी शामिल हुए

Advertisements

लघु उद्योग भारती के न्यू इंडिया-न्यू विजन कॉन्क्लेव में आयात, निर्यात के साथ-साथ नए भारत के निर्माण में उद्योगों, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर की भूमिका पर विशेषज्ञों ने विचार साझा किए. कार्यक्रम में उद्योग जगत में विशेष उपलब्धियों के लिए आगरा सहित छह जिलों के 12 उद्यमियों को उद्योग सम्मान-2022 दिया गया.उत्तर प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहीं.

पुरातन सामर्थ्य और नई सोच के साथ उद्यमी नए भारत की इबारत लिख रहे हैं. भारत के समग्र विकास में निरंतर अपना योगदान दे रहे हैं. इसी नवीन दृष्टि के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय उत्पादों की माँग और विश्वसनीयता बढ़ी है. हमें इस सामर्थ्य, समृद्धि और सफलता की निरंतरता बनाए रखनी होगी.लघु उद्योग भारती, आगरा द्वारा शुक्रवार शाम फतेहाबाद रोड स्थित होटल क्लार्कशीराज में आयोजित न्यू इंडिया-न्यू विजन कॉन्क्लेव का लगभग यही निष्कर्ष रहा. कॉन्क्लेव में आयात-निर्यात की परिस्थितियों और संभावनाओं, भारत के निर्माण में रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ उद्योगों की भूमिका और सरकार से उद्योगपतियों की अपेक्षाओं पर विभिन्न विशेषज्ञों ने विचार साझा किए. वहीं लघु उद्योग भारती परिवार से जुड़ने वाले नवीन सदस्यों के स्वागत और अभिनन्दन के साथ-साथ आगरा सहित छह जिलों के 12 उद्यमियों को उद्योग जगत में विशेष उपलब्धियों के लिए उद्योग सम्मान-2022 भी प्रदान किया गया. इस दौरान आगरा एवं आसपास के जनपदों के दो सौ से अधिक प्रमुख उद्यमी और व्यापारी कॉन्क्लेव में शामिल रहे.

लघु उद्योगों के लिए एकमात्र संगठन
लघु उद्योग भारती, आगरा के अध्यक्ष भुवेश अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि 40 हजार से अधिक सदस्य एवं 450 से अधिक इकाइयों के साथ लघु उद्योग भारती लघु उद्यमियों के लिए एकमात्र अखिल भारतीय संगठन है. नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष में 170 से ज्यादा उद्यमियों द्वारा लघु उद्योग भारती, आगरा की सदस्यता ग्रहण करना इसकी स्वीकार्यता एवं महत्व को बताता है. उन्होंने कहा कि लघु उद्योग के माध्यम से राष्ट्र का उद्धार करना हमारा उद्देश्य है.

नवीनतम वैश्विक तकनीक अपनाएँ
सीए प्रेम गुल ने कहा कि भारत आत्मनिर्भरता के साथ.साथ विश्व की मैन्युफैक्चरिंग कैपिटल बनने की ओर निरंतर अग्रसर है. ऐसे में भारतीय उद्योगों को नवीनतम वैश्विक तकनीकें अपनानी होंगी. इनमें ईआरपी, क्लाउड कंप्यूटिंग, रिन्यूएबल एनर्जी, 3-डी प्रिंटिंग, रोबोटिक ऑटोमेशन, वेब 3-ए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ब्लॉक चेन प्रणाली प्रमुख है. सीए दीपेंद्र मोहन ने कहा कि जीएसटी आने के बाद व्यापारियों को इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने में आसानी हुई. इससे व्यापार सुगम हुआ. मैन्युफैक्चरर्स के लिए अब सरकार ने आयकर दरें कम कर दी हैं. इससे ग्लोबल मार्केट में उनको अपनी जगह बनाने में कामयाबी मिल रही है. हालांकि टीडीएस के प्रावधान अब तकलीफ देह हो रहे हैं.

इन्हें मिला उद्योग सम्मान.2022
गुप्ता ओवरसीज आगरा के गोपाल गुप्ता, स्टोन मैन क्राफ्ट के शिशिर अस्थाना, रोमसंस किशोर खन्ना, किशोर एक्सपोर्ट्स के दीपक अग्रवाल, ;नितेश चैन्स के नितेश अग्रवाल, वैकमैट इंडिया दीपक अग्रवाल और मुंशी पन्ना मसाला नितिन गोयल के साथ हाथरस के सर्वेश्वर फूड प्रोडक्ट्स के राम कुमार अग्रवाल, मथुरा की लक्ष्मी एग्रो एंड फूड के गजेंद्र कुमार शर्मा, फिरोजाबाद ग्लास के राम किशोर गुप्ता, अलीगढ़ की रे इंटरनेशनल के अजय पटेल, और कासगंज की उमा आयुर्वैदिक प्राइवेट लिमिटेड के अमलेन्दु शर्मा को उद्योग सम्मान-2022 प्रदान किया गया.

Advertisements
Advertisements

Source: UP city news

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments