आगरा के थाना एत्माउददौला के प्रकाश नगर में 22 साल के घनश्याम अपनी मां द्रोपदी के साथ रह रहे थे, शुक्रवार को द्रोपदी अपनी बेटी के घर चली गई। शनिवार सुबह काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर पड़ोसी घर में पहुंचे, कमरे में घनश्याम का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ
Advertisements
चाकू और रॉड से की हत्या
घनश्याम के शव के पास से पुलिस ने चाकू और रॉड जब्त की है। आशंका है कि घनश्याम की हत्या चाकू से की गई है, पुलिस जांच में जुटी हुई है। आस पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। प्रांरभिक जांच में सामने आया के घनश्याम के पिता रेलवे में काम करते थे और उनकी मौत हो गई थी। घर में उनकी मां द्रोपदी और वे रह रहे थे।
Advertisements