Advertisement
HomeUttar PradeshAgraरक्तदान शिविर को लेकर कान्हाबन गार्डन मेंहुई समीक्षा बैठक

रक्तदान शिविर को लेकर कान्हाबन गार्डन मेंहुई समीक्षा बैठक

शनिवार को कस्बा में निकाली जाएगीजागरूकता रैली
फतेहाबाद आगरा अखिल भारती माथुर वैश्यमहासभा और युवा केंद्रीय दल परिषद द्वारा आयोजित 24 जुलाई को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसकी तैयारी को लेकर आज एक बैठक का आयोजन कान्हा बन गार्डन पर माथुर वैश्य मंडल परिषद अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मुनीम की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस बैठक में चारों शाखा सभा चारों महिला मंडल और युवा मंडल के पदाधिकारियों ने भाग लिया इस दौरान रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गई इस दौरान माथुर वैश्य समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने और घर घर जाकर लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक करने और शनिवार को रक्तदान जागरूकता रैली निकालने पर सहमति बनी बैठक से पहले इशबंदना आयोजन की गई आज की बैठक में प्रमुख रूप से मंडल परिषद अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मुनीम केंद्रीय युवा दल अध्यक्ष आकाशमेरोठिया शाखा सभा अध्यक्षराधा चरण गुप्ता शाखा सभा अध्यक्ष पीयूष गुप्ता शाखा सभा अध्यक्षअबकेसगोलस आलोक गुप्ता सनी शनिसंल्या सोनू सराफ पूर्व सभासद सोनू गुप्ता मनोज गुप्ता कपिल सर्राफ विपुल लोहिया रक्तदान प्रभारी अनीता गुप्ता उषा देवी गुप्ता रिंकी गुप्ता आकांक्षा गुप्ता समस्त शाखा सभा पदाधिकारीसभा युवा दल पदाधिकारी महिला मंडल पदाधिकारी मौजूद थे

लोकेशन फतेहाबाद
सुशील कुमार गुप्ता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments