HomeUttar PradeshAgraमहिला अध्यापिका ने शराब पिलाकर स्टूडेंट के साथ संबंध

महिला अध्यापिका ने शराब पिलाकर स्टूडेंट के साथ संबंध

‘मां’ के बाद गुरु और शिक्षक के बीच का संबंध ही इस इंसानी दुनिया में सबसे पवित्र देखा-माना और सुना जाता रहा है. ऐसे समाज में अगर कोई ऐसी भी महिला टीचर निकल कर सामने आए जो, पहले तो शराब के नशे में अपने शिष्य के साथ शारीरिक संबंध ( North Carolina, Teacher Amy Kupps ) बनाती है.

Advertisements

कुछ दिन बाद पता चला कि टीचर तो स्टूडेंट से ही गर्भवती (Crime in America) हो चुकी है. लिहाजा अब टीचर अपने छात्र के ही बच्चे की मां बनने की तैयारियां करने में जुटी है. इस बात पर किसी को भी आसानी से विश्वास नहीं होगा. सच को मगर छिपाया भी तो नहीं जा सकता है. ताज्जुब की बात तो यह है कि अपनी इस शर्मनाक करतूत (Student Teacher Relation) का खुलासा खुद दोषी या कहिए आरोपी टीचर ने खुद ही किया है. वो भी खुलेआम एक इंटरव्यू देकर.
महिला टीचर ने छात्र के साथ बिताई थी रात

Advertisements

इस शर्मनाक घटना का सबसे अहम एक बिंदु यह भी है कि महिला टीचर ने छात्र के साथ एक ही रात बिताई थी. उसके बाद जब शिक्षिका को पता चला कि वो अपने ही स्टूडेंट से गर्भवती हो चुकी है तो शिक्षिका के शुभचिंतकों ने समाज का वास्ता देकर उसे गर्भपात का मश्विरा किया. शिक्षिका ने मगर गर्भपात कराने से इनकार कर दिया. साथ ही तय किया कि वो अपने स्टूडेंट के बच्चे की मां बनना खुशी-खुशी मंजूर करेगी. मतलब अपनी गलती का खामियाजा स्टूडेंट के ऊपर डालने के बजाए, टीचर ने उसके बच्चे की मां बनना कबूल किया. एक इंटरव्यू में ओनली फैंस मॉडल एमी कुप्स (Teacher Amy Kupps) ने इस शर्मनाक घटना के बारे में और भी काफी कुछ खुलकर बयां किया है.
खुद टीचर ने किया इसका खुलासा

उत्तरी कैरोलिना की रहने वाली इस टीचर ने इंटरव्यू के दौरान आगे कहा कि, “उसने यह सब शराब के नशे में अपने पूर्व छात्र के साथ नशे की हालत में किया. उस रात उसने शराब पी रखी थी.” महिला टीचर द्वारा अपनी हवस का शिकार बनाया गया उसका स्टूडेंट तब उसके संपर्क में आया था जब वो, 13 से 16 साल की उम्र के स्टूडेंट्स को पढ़ाने का काम करती थी. टीचर की नौकरी से ऊब कर हालांकि बाद में एमी कुप्स ने वो नौकरी छोड़ दी. क्योंकि उन्हें ओनलीफैन्स मॉडल बनने की सनक सवार हो चुकी थी. फिलहाल 33 साल की यह शिक्षिका अब तीसरे बच्चे की मां बनने की तैयारी में हैं. और तो और अपनी करतूतों का बेबाकी से बखान करने वाली एमी कुप्स कहती हैं कि, वे सिंगल लड़कों के साथ जीवन में हमेशा बेहतर (कंफर्टेबल) महसूस करती हैं.
वो मुझे सेक्सी लगा- टीचर

Advertisements

कुप्स ने यह तमाम बातें needtoknow.online से बातचीत में बताया. जिस रात स्टूडेंट के साथ कुप्स ने शराब के नशे में फिजीकल रिलेशन बनाए, उस रात की घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे वो ( घटना का शिकार अपना पूर्व स्टूडेंट) सेक्सी लगा. इसलिए मैं उसे साथ लेकर चली गई. हमने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी. मैं वापसी में अपनी उम्र से काफी छोटे लड़के साथ घर जा रही थी. रास्ते में उसने (पीड़ित पूर्व छात्र) मुझसे पूछा कि क्या, आप मुझे पहचान पाईं मिस कुप्स? मैंने उसके इस सवाल पर इनकार में जवाब दिया. मतलब मैं उसे नहीं पहचान सकी थी. तब उसने खुद ही बताया कि वो मेरा (आरोपी शिक्षिका) पूर्व स्टूडेंट रहा है. मेरी संतुष्टि कहिए या फिर मुझे अपनी बात का विश्वास दिलाने के लिए उसने मुझे अपनी ईअर बुक भी निकाल कर दिखाई.”

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments