HomeUttar PradeshAgraसरकारी नौकरी वालों की सैलरी में होगा 96000 इजाफा, कैसे ? जानने...

सरकारी नौकरी वालों की सैलरी में होगा 96000 इजाफा, कैसे ? जानने के पढ़ें पूरी खबर…

सरकार जल्द ही फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर अपनी मंजूरी दे सकती है। सरकार की 3 अगस्त को होने वाल कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला कर सकती है।

Advertisements
Advertisements

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर इस पर सरकार मुहर लगाती है तो 1 सितंबर से कर्मचारियों को सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगा। यानी, महीने में 8,000 रुपये और सालाना 96,000 रुपये बेसिक सैलरी में बढ़ जाएगा। बढ़ेगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी वर्तमान में कर्मचारियों को 2.57 प्रतिशत के आधार पर फिटमेंट फैक्टर के तहत वेतन मिल रहा है, जिसे बढ़ाकर 3.68 प्रतिशत किया जाता है, तो कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन में 8,000 रुपये बढ़ेगा। इसका मतलब है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगा।

सालाना बेसिक वेतन 96,000 रुपये बढ़ जाएगा। इसके साथ भत्तों में भी बढ़ोतरी हो जाएगी क्योंकि ये ज्यादातर बेसिक सैलरी से लिंक होते हैं। अभी न्यूनतम बेसिक पे 18,000 रुपये है। इतनी बढ़ेगी सैलरी अगर फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 फीसदी कर दिया जाता है, तो कर्मचारियों का मूल वेतन 26,000 रुपये हो जाएगा। अभी अगर आपका न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है, तो भत्तों को छोड़कर, आपको 2.57 फिटमेंट फैक्टर के अनुसार 46,260 रुपये (18,000 X 2.57 = 46,260) मिलेंगे। अब अगर फिटमेंट फैक्टर 3.68 है तो आपकी सैलरी 95,680 रुपये (26000X3.68 = 95,680) होगी। बेसिक सैलरी केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जून 2017 में 34 संशोधनों के साथ सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दी थी। एंट्री लेवल बेसिक पे 7,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 18,000 रुपये किया गया, जबकि उच्चतम स्तर यानी सचिव को 90,000 रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये किया गया। क्लास 1 के अधिकारियों के लिए, शुरुआती वेतन 56,100 रुपये था।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments