आगरा में कोर्ट परिसर से फरार हुए गैंगस्टर विनय श्रोत्रिय का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। आईजी रेंज नचिकेता झा ने फरार गैंगस्टर विनय पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है। धनराशि एक लाख रुपये करने की तैयारी है। एडीजी जोन राजीव कृष्ण की ओर से यह इनाम घोषित होगा। उधर, एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने प्रारंभिक जांच के बाद मुख्य आरक्षी अनुज प्रताप और दीवानी हवालात सुरक्षा ड्यूटी में तैनात सिपाही अनुराग राणा को निलंबित कर दिया है।
फिरोजाबाद का रहने वाला गैंगस्टर विनय श्रोत्रिय बुधवार को पुलिस अभिरक्षा से भाग गया था। वह पेशी पर लाया गया था। सिपाही अनुज प्रताप उसे डकैती कोर्ट में लेकर जा रहा था। पुलिस का प्रारंभिक जांच में सिपाहियों की लापरवाही सामने आई है। गैंगस्टर के फरार होने में सिपाही अनुज की भूमिका भी संदिग्ध है। इस मामले में थाना न्यू आगरा में दो सिपाही सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। गैंगस्टर के साथी सोनू कुशवाहा को जेल भेज दिया गया है।
आगरा पुलिस की अभिरक्षा से फरार गैंगस्टर विनय श्रोत्रिय तलाश में फिरोजाबाद की पुलिस भी जुटी है। बुधवार रात फिरोजाबाद पुलिस ने विनय श्रोत्रिय के रिश्तेदारों व परिचितों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया। विनय श्रोत्रिय के संपर्क में रहने वाले कुछ अपराधी किस्म के लोग परिवार के साथ घरों के ताले लगाकर फरार हो गए हैं। आगरा पुलिस ने फिरोजाबाद पुलिस से विनय और उसके संपर्क में रहने वाले अपराधियों के डोजियर (अभिलेख) मांगे हैं।