उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा में किसानों पर पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने सड़क किनारे सब्जी बेच रहे किसानों पर बर्बरता दिखाते हुए उनकी सब्जी की गठरी को कब्जे में ले लिया.
इससे किसानों में काफी आक्रोश है. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले दर्जनों किसानों में जिलाधिकारी आगरा से मुलाकात की थी. जिसके चलते पुलिस ने किसानों को भरोसा दिलाया था. जिसके बाद आज पुलिस द्वारा किसानों पर कार्रवाई की गई.
बताते चलें कि पूरा मामला मलपुरा थाना क्षेत्र के धनौली सब्जी मंडी का है जहां सड़क किनारे सब्जी बेच रहे किसानों पर पुलिस ने बर्बरता की. हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने किसानों की सब्जी की गठरी को कब्जे में ले लिया. इससे पुलिस पर किसानों ने काफी नाराजगी जताई है और वही आक्रोशित हैं. बताया जा रहा है कि 2 दिन पूर्व दर्जनों किसानों ने जिलाधिकारी आगरा से मुलाकात की थी. जिसमें जिलाधिकारी आगरा ने किसानों को हर संभव न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था.
लॉकडाउन कार्यकाल के दौरान सांसद राजकुमार चाहर और जिलाधिकारी आगरा ने किसानों को सब्जी बेचकर परिवार पालने की इजाजत दी थी. जिसके बाद किसान सब्जी बेच कर अपना जीवन यापन कर रहे थे लेकिन मालपुरा पुलिस को यह अच्छा नहीं लगा और उन्होंने सड़क किनारे सब्जी बेच रहे किसानों पर बर्बरता की. इस कार्रवाई से किसानों में काफी आक्रोश है. जिसके चलते एक बार फिर वह जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे वही इस घटना से सड़क पर काफी किसान एकत्रित हो गए थे और वह जमकर हंगामा करने लगे लेकिन पुलिस नहीं मानी. उन्होंने सब्जी की गठरी को अपने कब्जे में ले लिया.