कल यानी 14 जुलाई से सावन के पवित्र महीने के शुरुआत हो रही है। ये पावन माह 14 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक रहेगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन का महीना भगवान शिव को बहुत ही प्रिय होता है। कहा जाता है कि इस माह में शिव आराधना करने से सभी मनोकामनाएं जल्दी पूरी हो जाती हैं। सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। इस माह में शिव भक्त भगवान का जलाभिषेक करने के लिए कांवड यात्राएं निकालते हैं। देश भर के मंदिर और शिवालयों में महादेव के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती है। इस माह में भोलनाथ की पूजा करने और शिवलिंग पर जल चढ़ाने से सभी तरह की मनोकामनाएं अवश्य ही पूरी होती हैं। शिव भक्तों के लिए ये महीना बेहद खास है। सावन माह के आरंभ होने पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और शिव भक्तों को सावन के खास शुभकामना संदेश भेजकर एक दूसरे को बधाइयां देना चाहते हैं। ऐसे में यहां पर सावन शुभकामना की इमेज दी जा रही हैं, जहां से डाउनलोड करके आप अपनों को बधाइयां दे सकते हैं.