बाह। सीडीओ ए मणिकंडन ने सोमवार को पंचायत विभाग की टीम से बाह, जैतपुर के परिषदीय प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण कराया। इसमें जैतपुर के 6 स्कूल बंद मिले। दोनों ब्लॉक के 337 स्कूलो में 44 शिक्षाकर्मी गैर हाजिर रहे।
एडीओ पंचायत जैतपुर विजेंद्र बहादुर रायजादा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ब्लॉक के पहाड़पुरा, गोविंद नगर, पुरा चौधरी के अलावा गढ़वार के तीनों विद्यालयों पर ताले लटके मिले। जैतपुर ब्लाक के 164 स्कूलों में 26 शिक्षक-शिक्षिकाएं गैर हाजिर मिले। एडीओ पंचायत नरेश सिंघल ने बताया कि सोमवार को ब्लॉक के 173 परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण में 18 शिक्षक- शिक्षिकाएं गैर हाजिर मिले। निरीक्षण रिपोर्ट सीडीओ को भेज दी गई है।