HomeUttar PradeshAgraराहुल का मोदी पर तंज, कहा-'माफीवीर पीएम को वापस लेना पड़ेगी अग्निपथ...

राहुल का मोदी पर तंज, कहा-‘माफीवीर पीएम को वापस लेना पड़ेगी अग्निपथ योजना’

उधर, केंद्र सरकार योजना के खिलाफ जारी आंदोलन से हुए डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है। गृह मंत्री अमित शाह ने आज एलान किया कि योजना के तहत तैयार होने वाले अग्निवीरों को केंद्रीय बलों व असम राइफल्म में 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।

Advertisements

केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए जारी अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘माफ़ीवीर बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और अग्निपथ योजना वापस लेना ही पड़ेगी।’

Advertisements

उधर, केंद्र सरकार योजना के खिलाफ जारी आंदोलन से हुए डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है। आंदोलनकारियों को शांत करने के लिए जहां योजना के लिए आयु सीमा दो साल बढ़ाकर 23 साल कर दी गई वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने आज एलान किया कि योजना के तहत तैयार होने वाले अग्निवीरों को केंद्रीय बलों व असम राइफल्स में 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
योजना पर राहुल का चौथा निशाना
अग्निपथ योजना को लेकर राहुल गांधी का यह सरकार पर चौथा निशाना है। शुक्रवार को उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी सिर्फ अपने मित्रों की सुनते हैं। वे देशभर में सैकड़ों लोगों द्वारा अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन की अनदेखी कर रहे हैं। राहुल ने नोटबंदी व कृषि कानूनों का उदाहरण देकर कहा था कि पीएम देश की जनता क्या चाहती है, यह नहीं समझते हैं, क्योंकि वे अपने मित्रों के अलावा किसी की बात नहीं सुनते। कांग्रेस नेता ने गुरुवार को कहा था कि सरकार सेना में भर्ती के इच्छुक नौजवानों की अग्निपरीक्षा न ले। जबकि बुधवार को उन्होंने सरकार को चेतावनी दी थी कि वह हमारी सेना की वीरता, साहस व अनुशासन की गरिमा कम न करे।

राहुल गांधी ने किया यह ट्वीट

Advertisements


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- ‘8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान’ के मूल्यों का अपमान किया है। मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे। ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफ़ीवीर’ बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और ‘अग्निपथ’ को वापस लेना ही पड़ेगा।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments