HomeUttar PradeshAgraAgra: चांदी कारीगरों के बयान दर्ज, अब सीसीटीवी फुटेज से सामने आएगा...

Agra: चांदी कारीगरों के बयान दर्ज, अब सीसीटीवी फुटेज से सामने आएगा सच

आगरा

Advertisements

आगरा में थाना एत्माद्दौला की फाउंड्री नगर पुलिस चौकी पर हाथरस के चांदी कारीगर दो भाइयों को धमका कर 74 हजार रुपये वसूलने की जांच शुरू हो गई है। रविवार को पीड़ितों ने एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता को अपने बयान दर्ज कराए। पुलिसकर्मियों को भी बुलाया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच भी हो रही है।

Advertisements

एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि मामले में जांच शुरू हो गई है। शिकायतकर्ता और उसके भाई को बुलाया गया था। उन्होंने अपने बयान दिए हैं। उनसे साक्ष्य मांगे हैं। सीसीटीवी फुटेज भी दिए हैं। इनकी जांच की जा रही है। वहीं दरोगा और दोनों सिपाहियों को भी बुलाया गया है। उनके भी बयान दर्ज किए जाएंगे। सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इसके बाद एसएसपी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

Advertisements

हाथरस के बिसावर निवासी चांदी कारीगर विपिन कुमार और उनके भाई धर्मेंद्र ने शनिवार को थाना एत्माद्दौला के समाधान दिवस में पहुंचकर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह और जिलाधिकारी पीएन सिंह से शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि चार दिन पहले पुलिसकर्मियों ने रास्ते में रोका। लूट की चांदी होने की बताकर धमकाया। फाउंड्री नगर पुलिस चौकी ले गए, वहां पिटाई की। एनकाउंटर की धमकी देकर 74 हजार रुपये वसूले। कुछ चांदी भी रख ली। आरोप लगने पर प्रथम दृष्टया एसएसपी ने चौकी प्रभारी नीलकमल, सिपाही कपिल और आशीष नेहरा को निलंबित कर दिया था। उनके साथ संलिप्त दो अज्ञात लोगों की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश देते हुए जांच एसपी पश्चिम को सौंपी थी।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments