HomeUttar PradeshAgraआगरा में होगा लेदर एंड फुटवियर इंडस्ट्री का महाकुंभ, दुनियाभर से आएंगे...

आगरा में होगा लेदर एंड फुटवियर इंडस्ट्री का महाकुंभ, दुनियाभर से आएंगे कारोबारी

आगरा

Advertisements

आगरा के जूते की चमक विश्व स्तर पर बिखेरने के साथ धाक जमाने वाले लेदर, फुटवियर कंपोनेंट़्स एंड टेक्नाेलाजी फेयर-मीट एट आगरा का आयोजन सात से नौ अक्टूबर तक सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में होगा। आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) ने फेयर की तिथियां घोषित कर दी हैं। फेयर में देश-विदेश के जूता कारोबारी जुटेंगे।

Advertisements

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते वर्ष 2020 व 2021 में इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक की वजह से मीट एट आगरा का आयोजन नहीं किया जा सका। इस वर्ष कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने से एफमेक ने फेयर की तिथियां तय कर दी हैं। फेयर में नए डिजाइन, फैशन, लेदर, कलर आदि के बारे में जानने का मौका जूता कारोबारियों को मिलेगा।

Advertisements

जूता निर्माण की नई तकनीकों, मशीनों व एसेसरीज के बारे में भी जानकारी मिलेगी। फेयर में देश-विदेश से आए कारोबारी सैंपल लेने के साथ भविष्य के कारोबार की रूपरेखा तय करते हैं। फेयर में ओवरसीज मार्केट के लिए विंटर सीजन की थीम तय होती है। फेयर में प्रदर्शित डिजाइन व कलर में से इसका चयन किया जाता है। एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि दो वर्षों से मीट एट आगरा का आयोजन काेरोना वायरस के संक्रमण के चलते नहीं हो सका था। इस वर्ष सात से नौ अक्टूबर तक होने वाला फेयर खास होगा।

एफमेक की स्थापना वर्ष 1998 में हुई थी। वर्ष 2007 में पहली बार मीट एट आगरा हुआ। वर्ष 2019 में 13वें फेयर का आयोजन आगरा ट्रेड सेंटर, सींगना में हुआ था।

फेयर में अमेरिका, जर्मनी, इंग्लैंड, फ्रांस, ब्राजील आदि देशों से जूता उद्यमी पूर्व में आते रहे हैं। देश में जूता उत्पादन व निर्यात के प्रमुख केंद्रों चेन्नई, कानपुर, जालंधर, नोएडा से उद्यमी आते हैं।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments